Advertisement

अकाली दल की जागीर कौर को हनीप्रीत बताकर मुसीबत में फंसे सुखपाल सिंह खैरा

उधर अकाली दल की सीनियर महिला नेता और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व अध्यक्ष जागीर कौर को अकाली दल की 'हनीप्रीत' बताकर भी खैरा  की खूब आलोचना हो रही है.

सुखपाल सिंह खेरा सुखपाल सिंह खेरा
मनजीत सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर आम आदमी पार्टी नेता सुखपाल सिंह खैरा अपने बड़बोलेपन के कारण सुर्खियों में हैं. खैरा  के विवादित बयान उनके लिए अब नई मुसीबत बन गए हैं. खासकर बरनाला की दलित महिला और अकाली दल की नेता, जिनकी मारपीट और चीरहरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उनको ब्लैकमेलर बताकर सुखपाल सिंह खैरा की जमकर आलोचना हो रही है.

Advertisement

अकाली दल महिला नेता के साथ हुई मारपीट और कपड़े फाड़ने की हर हरकत को लेकर खैरा ने कहा था कि लोगों ने उसके साथ यह सुलूक इसलिए किया क्योंकि वह ब्लैकमेलर हैं. उधर खैरा के इस बयान पर पंजाब राज्य महिला आयोग और राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है और खैरा  के बयान पर पंजाब के डीजीपी से रिपोर्ट तालाब की है.

पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष परमजीत कौर लांडरां ने खैरा के बयान को महिला जाति का अपमान बताया है और उनको सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है. उधर अकाली दल की सीनियर महिला नेता और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व अध्यक्ष जागीर कौर को अकाली दल की 'हनीप्रीत' बताकर भी खैरा की खूब आलोचना हो रही है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब खैरा अपनी बयानबाजी के चलते सुर्खियों में आए हैं. इससे पहले सुखपाल सिंह खैरा पिछले महीने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को गाली देने के बाद और एक नशा तस्करी मामले में नामजद किए जाने के बाद सुर्खियों में आए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement