Advertisement

टॉयलेट को लेकर तलाक की धमकी देने वाली महिला को सुलभ इंटरनेशनल देगा एक लाख का इनाम

घर में टॉयलेट नहीं होने पर अपने पति को तलाक देने की धमकी देने वाली महिला को सुलभ इंटरनेशनल ने एक लाख रुपये से सम्मानित करने की घोषणा करते हुए उसके घर में एक आधुनिक शौचालय बनाने का फैसला किया है.

सुलभ इंटरनेशल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक (फाइल फोटो) सुलभ इंटरनेशल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • पटना,
  • 14 मई 2014,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

घर में टॉयलेट नहीं होने पर अपने पति को तलाक देने की धमकी देने वाली महिला को सुलभ इंटरनेशनल ने एक लाख रुपये से सम्मानित करने की घोषणा करते हुए उसके घर में एक मॉडर्न टॉयलेट बनाने का फैसला किया है.

बिहार के पटना जिला के बिहटा अनुमंडल के सदेशोपुर निवासी अलख निरंजन की पत्‍नी वर्ष 2009 से घर में टॉयलेट बनाने की मांग करती आ रही थी. महिला की मांग पर उसके पति ने टॉयलेट बनवाने का केवल भरोसा दिया. जिसके बाद वह महिला हेल्पलाइन पर पहुंची और उसने घर में टॉयलेट नहीं होने के कारण उससे हो रही कठिनाई के चलते अपने पति से तलाक दिलाने में मदद किए जाने की गुहार लगाई.

Advertisement

पीडित महिला का कहना है कि घर में टॉयलेट मौजूद नहीं होने के कारण उसे शाम ढलने का इंतजार करने के साथ अंधेरा होने पर शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है और इस कठिनाई को देखते हुए वह अपने पति के साथ अब रहने को तैयार नहीं है. महिला का आरोप है कि घर में टॉयलेट बनाने के लिए उसके द्वारा दबाव बनाए जाने पर पति उसकी पिटाई करते हैं.

सुलभ ने की तारीफ, दी तलाक में दखल
सुलभ इंटरनेशल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने इस मामले में दखल देते हुए कहा कि महिला के घर में एक मॉडर्न टॉयलेट का निर्माण कराया जाएगा ताकि उनके खुशी भरे दाम्पत्य जीवन में शौचालय का अभाव बाधक न बन सके. पाठक ने महिला के इस साहसी कदम के लिए उसकी तारीफ करते हुए कहा कि इससे समाज में टॉयलेट के महत्व के प्रति जागृति लाने में मदद मिलेगी.

Advertisement

उन्होंने अपनी संस्था की ओर से उक्त महिला को एक लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि मात्र एक टॉयलेट को लेकर वे उनके बीच तलाक की अनुमति नहीं देंगे.

गौरतलब है कि 10.5 करोड़ की आबादी वाले बिहार में 2.19 करोड़ आबादी के पास टॉयलेट नहीं है. केंद्र सरकार ने प्रदेश में 2013 तक 1.11 करोड़ टॉयलेट बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया था.

पहले भी मिल चुका है इनाम
यह कोई पहला मौका नहीं है कि किसी ने घर में टॉयलेट नहीं होने का विरोध किया है बल्कि तीन साल पहले मध्य प्रदेश के बैतूल निवासी आदिवासी महिला अनिता द्वारा ससुराल में टॉयलेट नहीं होने का विरोध करने पर उसका दाम्पत्य जीवन खतरे में पड़ा था. सुलभ इंटरनेशनल ने इस महिला को पांच लाख रुपये देकर सम्मानित किया था.

इसी तरह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला की प्रियंका भारती को भी ऐसे ही साहसिक कदम के लिए सम्मानित किया गया था और वह सुलभ इंटरनेशनल के प्रेरक के रूप में टॉयलेट के प्रति लोगों के बीच जागरूकता जगाने के लिए विज्ञापन में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ काम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement