Advertisement

छठे दिन भी 'सुल्‍तान' की बॉक्‍स ऑफिस पर दहाड़ जारी

सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म की कमाई में रोजाना इजाफा देखने को मिल रहा है.

फिल्‍म 'सुल्‍तान' में अनुष्‍का और सलमान फिल्‍म 'सुल्‍तान' में अनुष्‍का और सलमान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

सलमान खान की 'सुल्‍तान' ने मानसून में बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बौछार कर दी है. 'सुल्‍तान' ने अपने दांव से बॉलीवुड की कई फिल्‍मों को चित कर दिया है. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अपने पांव जमाए हुए हैं. छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 'सुल्तान' की दहाड़ जारी रही.

6 दिन में फिल्म ने करीब 195.90 करोड़ की कमाई की है. अभी और किसी बड़ी फिल्म के रिलीज न होने के चलते भाई का जलवा अभी और बरकरार रहेगा. ईद के दिन रिलीज हुई इस फिल्‍म की बंपर ओपनिंग देखी गई.

Advertisement

फिल्‍म की कुल कमाई की अगर बात करें तो फिल्‍म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 36.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 37.3 करोड़ रुपये रहा. तीसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 31.5 करोड़ रुपए रहा, जो कि पहले दिन के मुकाबले 5 करोड़ रुपये कम है. चौथे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की. पांचवे दिन रविवार को 38.21 करोड़ रुपये और छठे दिन यानी सोमवार को 15.54 करोड़ का कलेक्‍शन रहा.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म की कमाई की जमकर तारीफ की और कमाई के सारे आंकड़ों से रूबरू कराया.

बता दें, ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' में सलमान खान ने हरियाणा के एक पहलवान की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है. पहली बार अनुष्का और सलमान किसी फिल्म में एकसाथ नजर आएं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement