Advertisement

अजलन शाह कप: आयरलैंड को हराकर भारत ने हासिल किया पांचवां स्थान

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को प्लेऑफ मुकाबले में आयरलैंड को 4-1 से मात देकर अपनी हार का हिसाब बराबर किया है.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम भारतीय पुरुष हॉकी टीम
तरुण वर्मा
  • इपोह (मलेशिया),
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को प्लेऑफ मुकाबले में आयरलैंड को 4-1 से मात देकर अपनी हार का हिसाब बराबर किया है. इस जीत के तहत भारतीय टीम ने 27वें सुल्तान अजलन शाह कप टूर्नामेंट में पांचवां स्थान हासिल किया है.

इस मैच में वरुण कुमार ने भारत के लिए दो गोल दागे, वहीं शिलानंद लाकड़ा और गुरजंत सिंह ने एक-एक गोल किया.

Advertisement

आयरलैंड के लिए इस मैच में एकमात्र गोल जुलियान डाले ने अंतिम क्वार्टर में किए.

इससे पहले, शुक्रवार को खेले गए मैच में आयरलैंड ने भारत को 3-2 से मात दी थी और इस हार के साथ ही भारतीय टीम की खिताब जीतने की उम्मीद पर पानी फिर गया था.

आयरलैंड को इस टूर्नामेंट में छठा स्थान हासिल हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement