Advertisement

मामूली विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में मामूली विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गयी. जबकि हमले में दो अन्य लोग घायल हो गये. हत्यारोपी मौके से फरार हो गया.

लईक ने पूरे परिवार को खत्म करने के मकसद से हमला किया था लईक ने पूरे परिवार को खत्म करने के मकसद से हमला किया था
aajtak.in
  • सुलतानपुर,
  • 08 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में मामूली विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गयी. जबकि हमले में दो अन्य लोग घायल हो गये. हत्यारोपी मौके से फरार हो गया.

यह वारदात चांदा थानाक्षेत्र के पंतनगर में हुई. अलाउद्दीन और लईक नामक दो व्यक्तियों के परिवार इसी इलाके में रहते हैं. बुधवार की रात अलाउद्दीन के घर के सामने पेशाब करने को लेकर लईक का उससे विवाद हो गया. इसके बाद गुस्से में आकर लईक ने अलाउद्दीन के घर पर हमला बोल दिया.

लईक ने धारदार हथियार से हमलाकर अलाउददीन के 18 वर्षीय बेटे जौहर, 16 वर्षीय गौहर और बीस वर्षीय भांजे जावेद को बुरी तरह घायल कर दिया जिससे मौके पर ही उन तीनों की मौत हो गयी. जबकि परिवार की एक महिला सहित दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया है.

पुलिस अधीक्षक विनय कुमार यादव ने बताया कि वारदात को अंजाम देकर लईक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. एसपी ने बताया कि लईक को तलाश करने के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें बनायी गयी हैं.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement