Advertisement

यूपीः सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा एक राजमार्ग पर हुआ.

हादसे के बाद मौके पर ही तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया हादसे के बाद मौके पर ही तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया
परवेज़ सागर
  • सुलतानपुर,
  • 14 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा एक राजमार्ग पर हुआ.

पुलिस के मुताबिक बीती रात अमेठी जिले के रहने वाले 20 वर्षीय इमरान, 18 वर्षीय इमरान अहमद और 18 वर्षीय जैनुद्दीन बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे. वे तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे.

जब वे धम्मौर थाना क्षेत्र में लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर चल रहे थे, तभी रवनिया पश्चिम गांव के पास सामने से एक ट्रक आ गया. और वे तीनों उसकी चपेट में आ गए. जिसकी वजह से तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement