Advertisement

वैक्स‍िंग के बाद सुमोना की बिगड़ गई स्क‍िन, ल‍िखा श‍िकायती लेटर

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ के रूप में मशहूर रहीं टीवी आर्टिस्ट सुमोना चक्रवर्ती उस समय चर्चा में आ गईं, जब उन्होंने एक वैक्सिंग सर्विस के खि‍लाफ लंबा शिकायती लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

सुमोना चक्रवर्ती सुमोना चक्रवर्ती
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ के रूप में मशहूर रहीं टीवी आर्टिस्ट सुमोना चक्रवर्ती उस समय चर्चा में आ गईं, जब उन्होंने एक वैक्सिंग सर्विस के खि‍लाफ लंबा शिकायती लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

दरअसल, सुमोना ने इंस्टाग्राम पर खराब वैक्स‍िंग से हुए साइड इफैक्ट की तस्वीरें पोस्ट की. साथ ही एक लंबा लेटर लिखा. उन्होंने लिखा, जब मुझे मेरे रेग्युलर सलून के पास अपाइंटमेंट नहीं मिला तो मैंने अरजेंसी में अन्य सलून (अर्बन क्लैप) की वैक्सिंग सर्विस ली. उनकी नकारा और घटिया सर्विस से मेरी त्वचा पर चोट लग गई, साथ ही निशान भी पड़ गए.

Advertisement

उन्होंने लिखा, बीच पर टैनिंग करने के बजाय, मुझे सूरज की रोशनी से बचने के लिए पूरे दिन जैल लगाकर रखना पड़ा.

सुमोना चक्रवर्ती का खुलासा- दबाव में हैं कपिल, हेल्थ पर पड़ा बुरा असर

सुमोना ने बताया कि उन्होंने अरबन क्लैप की सेवाएं दो दिन लीं और दोनों दिन की तस्वीरें शेयर की हैं. अब वे कभी उनके पास दोबारा नहीं जाएंगी. उन्होंने लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि इस सर्विस के पास अपने तथाकथित प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देने के लिए पर्याप्त बजट होगा. इस पोस्ट को देखने के बाद कई लेागों ने सुमोना को ट्रोल करने की भी कोशिश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement