Advertisement

रील लाइफ की पत्‍नी रीयल लाइफ में है कपिल की बहन

वो हर वीकएंड हमसे मिलने आते हैं. हमें ह‍ंसाते हैं, गुदगुदाते है. जी हां, हम बात कर रहे है कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की. यह कार्यक्रम सबसे ज्‍यादा ट‍ीआरपी बटोरने वाला कार्यक्रम है. इस प्रोग्राम के सभी कैरेक्‍टर ज्‍बरदस्‍त रोल प्‍ले करते हैं.

कपिल शर्मा के साथ सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा के साथ सुमोना चक्रवर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

वो हर वीकएंड हमसे मिलने आते हैं. हमें ह‍ंसाते हैं, गुदगुदाते है. जी हां, हम बात कर रहे हैं कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की. यह कार्यक्रम सबसे ज्‍यादा टीआरपी भी बटोरता है. इस प्रोग्राम के सभी कैरेक्‍टर ज्‍बरदस्‍त रोल प्‍ले करते हैं. हर कोई अपना रोल बखूबी निभाता दिखाई देता है. चाहे वो क्रेजी दादी, फ्लर्ट करती बुआ, बड़े मुंह वाली पत्‍नी, पकाऊ ससुर या चुलबुली पलक- सब अपने किरदार को जबरदस्‍त तरीके से प्रस्‍तुत करते हैं. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि ये रील लाइफ के लोग रीयल लाइफ में एकदम अलग है.

Advertisement

सबसे पहले तो हम आपको यह बताते हैं कि स्‍क्रीन पर कपिल शर्मा की पत्‍नी का रोल निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती असल जिंदगी में कपिल को अपना भाई मानती हैं. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से पहले इन दोनों की जोड़ी 'कहानी कॉमेडी सर्कस की' शो में विनर रह चुकी है. सुमोना ने 'बडे़ अच्‍छे लगते हैं' टीवी सीरियल के साथ साथ 'किक' और 'बर्फी' जैसी फिल्‍मों में भी काम किया है. उससे पहले फिल्‍म 'मन' में वो एक चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर कास्‍ट हुई थी.

गुत्‍थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर शो में कपिल के ससुर के रूप में वापस आ गए हैं. रेडियो मिर्ची के सुपरहिट प्रोग्राम हंसी के फुहारे में सुदर्शन 'सुड' के नाम से वो काफी पॉपुलर हुए थे. उन्‍होंने 'जिला गाजियाबाद', 'गजनी' और 'लीजेंड ऑफ भगत सिंह' जैसी फिल्‍मों में भी अच्‍छा काम किया है.

Advertisement

कपिल शर्मा और उनका नौकर एक दूसरे की अक्सर बेजज्ती करते दिखते हैं. असल में कपिल के नौकर का रोल निभाने वाले चंदन प्रभाकर 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंस' के समय से उनके काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement