Advertisement

सुनंदा पुष्कर केस में जल्द हो सकता है शशि थरूर का लाई डिटेक्टर टेस्ट

सूत्रों की मानें तो जल्द ही शशि थरूर का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने का मन एजेंसी बना रही है. सुनंदा की मौत की जांच करने वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने शशि थरूर के ड्राइवर और घरेलू नौकर से पूछताछ की.

पंकज श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर का लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा. यह जानकारी सोमवार को सूत्रों ने दी. सूत्रों की मानें तो जल्द ही शशि थरूर का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने का मन एजेंसी बना रही है. सुनंदा की मौत की जांच करने वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने शशि थरूर के ड्राइवर और घरेलू नौकर से पूछताछ की.

Advertisement

ये है माजरा
17 जनवरी 2014 को सुनंदा का शव दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में मिला था. दिल्ली पुलिस ने पिछले साल जनवरी में सुनंदा की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज किया था. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने वाशिंगटन की एफबीआई लैब से विसरा सैंपल भेजकर जांच कराई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement