Advertisement

सुनंदा की मौत पर थरूर ने टाले सवाल, बोले- कहने को बहुत कुछ है, पर बाद में कहूंगा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि वह अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में कोई टिप्पणी करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन जांच के दौरान कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.

शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर, जो जनवरी 2014 में दिल्ली के होटल में मृत मिली थीं शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर, जो जनवरी 2014 में दिल्ली के होटल में मृत मिली थीं
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

कांग्रेस नेता शशि थरूर अपनी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत पर फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो वह यह कहकर बात टाल गए कि इस मामले में उनके पास कहने को बहुत कुछ है. लेकिन पुलिस की जांच के खत्म होने का इंतजार है.

बोले- जांच से पहले टिप्पणी करना गलत
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे थरूर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बोलेंगे. थरूर ने कहा, 'मैं ये आखिरी बार कह रहा हूं कि जब तक पुलिस की जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंच जाती, मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.' हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि सुनंदा की मौत जहर से ही हुई थी.

Advertisement

थरूर ने कहा, 'एक बार पुलिस अपना काम कर ले, किसी नतीजे पर पहुंच जाए और अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दे, उसके बाद मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ होगा. लेकिन उससे पहले कोई भी टिप्पणी करना गलत होगा और मैं ऐसा नहीं करूंगा.'

क्या है मामला
17 जनवरी 2014 को सुनंदा का शव दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के कमरे में मिला था. दिल्ली पुलिस ने पिछले साल जनवरी में सुनंदा की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज किया था. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने वाशिंगटन की एफबीआई लैब से विसरा सैंपल भेजकर जांच कराई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement