सुनील और चंदन के बिना 10 मिनट भी नहीं हंसा सके कपिल, बंद करनी पड़ी शूटिंग

कपिल शर्मा का शो बंद होने की कगार पर आ गया लगता है. खबरें आ रही हैं कि नए किरदारों के साथ शो को शूट कर रहे कपिल 10 मिनट भी शूटिंग नहीं कर पाए. आइए जानें, क्या है वजह...

Advertisement
शो की कास्ट शो की कास्ट

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

कपिल शर्मा का शो धीरे-धीरे अपनी चमक खोने लगा है. पुराने सभी टीम मेंबर्स शो को अलविदा कह चुके हैं. अब नए चेहरों के साथ कपिल फिर से लोगों को गुदगुदाने की कोशि‍श करने जा रहे हैं. लेकिन खबरें आ रही हैं कि राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी को शो में लाने का फॉर्म्यूला काम नहीं कर रहा है.

Advertisement

बता दें कि सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर शो छोड़कर जा चुके हैं और इसका खामियाजा कपिल के शो की टीआरपर पर पड़ रहा है. शो को वापस से ढर्रे पर लाने के लिए शो के होस्ट कपिल हर तरह की जुगत लगा रहे हैं. हाल ही में कपिल ने शो पर राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और अहसान कुरैशी को बुलाया था लेकिन उनका ये तरीका भी काम नहीं आया.

इस वीकेंड कपिल का नहीं डॉक्टर गुलाटी का चलेगा जादू

30 मार्च की रात कपिल शर्मा ने शो की शूटिंग के लिए किकू शारदा और शुमोना को को बुलाया था. इसी के साथ सेट पर राजू श्रीवास्तव भी मौजूद थे. शूटिंग शुरू तो कर दी गई लेकिन एक्टर्स के बीच तालमेल और आपसी साझेदारी की कमी की वजह से हंसी और मजाक लगभग गायब रहा. कई बार कोशि‍श करने के बाद भी कॉमिक टाइमिंग को मैच नही कि‍या जा सका. थककर कपिल ने महज 10 मिनट के अंदर ही शो की शूटिंग कैंसल कर दी.

Advertisement

कपिल संग अपनी लड़ाई पर बोले सुनील, मैं बस तमाशा देख रहा हूं और ये बहुत एंटरटेनिंग है

इस बारे में जब कीकू से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अकेला छोड़ दिया और वह अभी शो के बारे में कोई बात नहीं करना चाहते.

वहीं दूसरी तरफ खबरें हैं कि सुनील ग्रोवर एक बार फिर सोनी टीवी के शो में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील सोनी के शो 'इंडियन आइडल' के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग के दौरान नजर आए हैं. इस रविवार 'इंडियन आइडल' के फिनाले की वजह से कपिल का शो सोनी पर ऑन एयर नहीं होगा.

कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ला रहे हैं नया शो, ऐसे की घोषणा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement