Advertisement

सुनील ग्रोवर के बर्थडे पर जानें दिलचस्प बातें...

गुत्थी के किरदार से मशहूर सुनील ग्रोवर को आज बर्थडे है. कॉमेडी कर लोगों को हंसाने वाले सुनील के बारे में जानें दिलचस्प बातें...

सुनील ग्रोवर सुनील ग्रोवर
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

इसमें कोइ शक नहीं है कि गुत्थी या डॉ. मशहूर गुलाटी के नाम से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले सुनील ग्रोवर टीवी के जाने-माने कॉमेडियन्स में से एक हैं. गुत्थी बन कर तो उन्होंने टीवी पर कॉमेडी का एक नया अध्याय ही शरू कर दिया था. औरत के रोल में उन्हें लोगों ने खूब पसंद भी किया. 3 अगस्त पर सुनील के बर्थ डे पर आइए जानते हैं उनके बारे में ऐसी कुछ बातें जो कम लोगों को ही पता है...

Advertisement

1) सुनील का जन्म हरियाणा के सिरसा में हुआ था. उन्होंने चंडीगढ़ से थिएटर में मास्टर्स डिग्री ली है.

2) सुनील की पत्नी का नाम आरती है और बहुत से लोगों को यह नहीं पता होगा कि उनका 6 साल का लड़का भी है, जिसका नाम मोहन है.

3) रेडियो मिर्ची पर आरजे सुदर्शन की आवाज सुनील ही देते थे. वो फेमस शो 'हंसी के फुवारे' होस्ट करते थे, जिसमें उन्होंने सुदर्शन का रोल निभाया था.

4) कुछ सालों तक थिएटर करने के बाद उन्होंने टीवी पर डेब्यू 'चला लल्लन हीरो बनने' से किया था. वो कुछ समय तक फिल्मी चैनल के अंबेसेडर भी थे.

5) 'क्या आप पांचवी पास चपूं' हैं और 'कौन बनेगा चंपू' करने के बाद 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में गुत्थी के किरदार से उन्हें सफलता मिली. यह करेक्टर उनके कॉलेज के क्लासमेट से प्रेरित था.

Advertisement

6) 'बिग बॉस' के मेकर्स दो साल से सुनील को इस शो में लेना चाहते हैं लेकिन सुनील हमेशा मना कर देते हैं. हाल ही में फेसबुक लाइक चैट विद टाइम्स ऑफ इंडिया में सुनील ने कहा कि लोग मेरे फनी साइड को देखना चाहते हैं. लोगों को मेरी निजी जिंदगी में कोई दिलचस्पी नहीं है.

7) सुनील ने मंदिरा बेदी की साड़ी कलेक्शन के लिए रैंप वॉक भी किया है.

8) सुनील की डेब्यू फिल्म 'प्यार तो होना ही था' थी. इस फिल्म में जसपाल भट्टी ने इन्हें नोटिस किया. इसके बाद सुनील को बहुत शोज मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement