Advertisement

बॉलीवुड में कौन कर सकता है राम-रावण-हनुमान का रोल? सुनील लहरी ने बताया

रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि किसी भी बड़े स्टार की अपनी एक इमेज होती है. अगर वो रामायण करेंगे तो उनके लिए बेहद जरूरी है कि वो अपनी स्टार इमेज वाली छवि को तोड़े. वरना दर्शक उनसे कनेक्ट नहीं कर पाएंगे.

सुनील लहरी सुनील लहरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

रामानंद सागर की रामायण ने छोटे पर्दे पर धूम मचा रखी है. सालों पहले जैसा ही क्रेज रामायण को लेकर आज देखना वाकई सरप्राइजिंग है. रामायण की सफलता के पीछे इसके डायरेक्शन के अलावा शो की कास्टिंग भी है. सभी एक्टर्स ने अपने रोल को जीवंत किया है. ऐसे में अगर बड़े पर्दे पर रामायण बनती है तो उसकी स्टारकास्ट कैसी हो, ये बताया है सुनील लहरी ने.

Advertisement

कौन होंगे बड़े पर्दे के राम-सीता-रावण?

रामायण के लक्ष्मण ने एक इंटरव्यू में कहा कि किसी भी बड़े स्टार की अपनी एक इमेज होती है. अगर वो रामायण करेंगे तो उनके लिए बेहद जरूरी है कि वो अपनी स्टार इमेज वाली छवि को तोड़े. वरना दर्शक उनसे कनेक्ट नहीं कर पाएंगे. रामानंद सागर की रामायण में हम सभी नए एक्टर्स थे. कोई खास लोकप्रिय नहीं था. ऐसे में जब लोगों ने हमें राम, सीता या लक्ष्मण के किरदार में देखा तो वे हमारे रोल्स के साथ आसानी से जुड़ पाए.

बॉलीवुड से कौन राम-रावण के रोल के लिए परफेक्ट? TV की सीता ने बताया

इसके बाद सुनील लहरी ने बताया कि उनके मुताबिक अजय देवगन राम का रोल बेहतर कर सकते हैं. उनके चेहरे पर वो ठहराव है जो इस किरदार की मांग है. वहीं लक्ष्मण के रोल के लिए सुनील लहरी ने ऋतिक रोशन का नाम लिया. बात करें रावण और हनुमान के किरदार की तो उन्होंने किसी भी बॉलीवुड स्टार का नाम लेने से मना कर दिया.

Advertisement

क्यों रामायण के लक्ष्मण को अपना छठा बेटा मानते थे रामानंद सागर? सुनील लहरी ने बताया

उनके मुताबिक इन रोल्स के लिए मैं किसी को नहीं देख पा रहा हूं. हां, रावण का रोल अरविंद त्रिवेदी के अलावा जो कर सकते थे वो अमरीश पुरी थे. लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं हैं. सीत के रोल के लिए सुनील पहले कोई नाम नहीं दे पाए. लेकिन उन्होंने बाद में आलिया भट्ट-दीपिका पादुकोण का नाम लिया. बता दें, इससे पहले दीपिका चिखलिया ने सीता के लिए आलिया, राम के लिए ऋतिक रोशन, रावण के लिए अजय देवगन और वरुण धवन को लक्ष्मण के किरदार के लिए अपनी पसंद बताया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement