Advertisement

शूटिंग सेट पर रामानंद सागर के बेटे संग TV के राम-लक्ष्मण, देखें तस्वीर

सुनील लहरी ने शूटिंग सेट से रामानंद सागर के बेटे सुभाष सागर संग अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में अरुण गोविल भी राम की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं.

सुनील लहरी सुनील लहरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले करने वाले एक्टर सुनील लहरी जिस तरह से शो से जुड़ी पुरानी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे शूटिंग के दौरान के दिनों को फिर से जी रहे हैं और प्रशंसक भी उनकी इन रोचक जानकारियों से काफी खुश हैं. हाल ही में सुनील लहरी ने रामायण के सेट से एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इसमें वे रामानंद सागर के बेटे और ग्रैंडसन के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सुनील ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. इस फोटो में राम की वेशभूषा में अरुण गोविल और लक्ष्मण की वेशभूषा में सुनील लहरी कुर्सी पर बैठे हुए हैं. उनके साथ रामानंद सागर के बेटे और उनके ग्रैंडसन बैठकर पोज देते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में सुनील ने लिखा- रामायण के सेट की ये तस्वीर. सागर साहब के बेटे सुभाष सागर और उनके ग्रैंडसन ज्योति सागर.

बेटे रवि के लंबे बालों से परेशान एकता कपूर, बोलीं- ये बाल कब कटेंगे?

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम संग शेयर की बचपन की फोटो, देख डर जाएंगे आप

बता दें कि सुनील की इस थ्रोबैक फोटो को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले सुनील ने अपनी फिल्म जनम कुंडली की एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे अपने किरदार में नजर आ रहे थे. फोटो में वे वेस्टर्न आउटफिट में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे. सुनील अपनी फिल्मों के दौरान की भी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. 80s और 90s के दशक में उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया था.

Advertisement

रामायण की शूटिंग से जुड़े किस्से कर रहे शेयर

इनदिनों सुनील लहरी स्टार प्लस पर रामायण के रिटेलिकास्ट को फॉलो कर रहे हैं और शो के बाद उस एपिसोड से जुड़े कुछ रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियां सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों से शेयर कर रहे हैं. प्रशंसक भी सुनील के इन फैक्ट्स से काफी खुश नजर आते हैं और उनके ट्विटर पर वीडियो शेयर करने का इंतजार करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement