Advertisement

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी के मुखिया सुनील मित्तल

भारती एयरटेल के मुखिया सुनील मित्तल इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लोगों की सूची में ग्यारहवें स्थान पर हैं. वे सभी के लिए इंटरनेट की मांग के प्रमुख पक्षधर बनकर उभर रहे हैं.

सुनील मित्तल सुनील मित्तल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

भारती एयरटेल के मुखिया सुनील मित्तल इंडिया टुडे की ऊंचे और असरदार लोगों की सूची में ग्यारहवें स्थान पर हैं. वे सभी के लिए इंटरनेट की मांग के प्रमुख पक्षधर बनकर उभर रहे हैं.

क्योंकि
भारत के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति सुनील मित्तल, जिनकी कुल दौलत 7 अरब डॉलर है, भारती एयरटेल के मुखिया हैं. यह 30 करोड़ ग्राहकों के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है.

क्योंकि दूरसंचार उद्योग में उनकी बात को खासा महत्व दिया जाता है, वे सभी के लिए इंटरनेट की मांग के प्रमुख पक्षधर बनकर उभर रहे हैं.

क्योंकि वे सॉफ्टबैंक समूह के मासायोशी सन और फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजीज के टेरी गाउ के साथ भारत में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 20 अरब डॉलर का निवेश कर रहे हैं.

जवाब हाजिर है पार्टियों में कॉल ड्राप पर सवालों का जवाब देने के लिए तैयार रहते हैं.

जियो से मुकाबला रिलायंस जियो की चुनौती का जवाब देने के लिए इस साल 4जी पर 3.5 अरब डॉलर का निवेश कर रहे हैं.

जीवन संगिनी के सरोकार उनकी पत्नी नयना मित्तल गृहिणी हैं और दूसरे सीईओ की पत्नियों की अपेक्षा वे चमक-दमक से दूर रहना पसंद करती हैं. बताते हैं कि स्कॉटलैंड से भारत की अपनी एक यात्रा के दौरान पहली बार मित्तल से उनकी मुलाकात हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement