Advertisement

सुनील नरेन को कराना ही होगा एक और टेस्टः जगमोहन डालमिया

कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन को भले ही आईसीसी से खेलने की अनुमति मिल गई हो लेकिन वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए चेन्नई में एक और टेस्ट कराना होगा.

सुनील नरेन सुनील नरेन
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 01 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन को भले ही आईसीसी से खेलने की अनुमति मिल गई हो लेकिन वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए चेन्नई में एक और टेस्ट कराना होगा.

बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. डालमिया ने कहा, ‘मैंने उनसे (केकेआर प्रबंधन) बात की है. उसे दोबारा टेस्ट कराना होगा. एक या दो बार.’ डालमिया के ऑफिस ने पुष्टि की कि टेस्ट चेन्नई की श्री रामचंद्र यूनिवर्सिटी में होंगे.

Advertisement

नरेन को 2014 चैंपियंस लीग टी-20 के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन किया गया था और उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फाइनल में नहीं खेलने दिया गया था जो कोलकाता नाइट राइडर्स आठ विकेट से हार गया था. बाद में नवंबर के भारत दौरे की वेस्टइंडीज की टीम से भी इस स्पिनर को बाहर कर दिया गया था और उन्होंने बाद में 2015 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेलने का फैसला किया.

वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर ने इसके बाद अपने एक्शन में सुधार की दिशा में काम किया और आईसीसी ने लोगबोरो में बायो मैकेनिकल टेस्ट के बाद उन्हें खेलने की अनुमति दे दी. बीसीसीआई ने हालांकि आईसीसी की रिपोर्ट को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और जोर देकर कहा कि त्रिनिदाद के इस स्पिनर को एक बार फिर टेस्ट कराना होगा. केकेआर ने इसके बाद कोर्ट की शरण में जाने की बात कही थी.

Advertisement

इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement