Advertisement

सीक्रेट रखी थी पूजा संग सनी देओल ने शादी, आज भी डिंपल संग होती है अफेयर की चर्चा

19 अक्टूबर, 1956 को जन्में सनी देओल की पर्सनल लाइफ काफी कॉम्प्लिकेटेड रही है. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके लव, मैरिज और अफेयर के बारे में कुछ बातें.

सनी देओल, डिंपल कपाड़िया सनी देओल, डिंपल कपाड़िया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

सनी देओल ने अपने एक्शन और डायलॉग डिलिवरी के बलबूते फिल्म जगत में करोड़ों प्रशंसक बनाए हैं. दामिनी, इंतेकाम, घायल, सलाखें और गदर जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से सनी ने लोगों के दिल में जगह बनाई. आज भले ही सनी देओल ने पॉलिटिक्स में एंट्री मार ली हो मगर उनके प्रशंसक आज भी उन्हें फिल्मों में एक्शन करते हुए ही देखना चाहते हैं. सिर्फ एक्शन ही नहीं सनी देओल ने बॉलीवुड में रोमांस भी खूब किया. ये रोमांस सिर्फ सिल्वर स्क्रीन तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि इससे निकल कर असल जिंदगी में भी आया. 19 अक्टूबर, 1956 को जन्में सनी देओल की पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ खास बातें.

Advertisement

सनी देओल रिजर्व एक्टर हैं. वे सोशल लाइफ, बॉलीवुड पार्टीज और अवॉर्ड सेरिमनीज अटेंड करने में दिलचस्पी नहीं रखते. सनी देओल फैमिली पर्सन हैं. सनी देओल ने साल 1984 को पूजा देओल से शादी की. पूजा के साथ उनका रिश्ता काफी पर्सनल है. यहां तक की दोनों की साथ में तस्वीरें भी कम ही सामने आती हैं. सनी देओल मीडिया में और सोशल प्लेस पर भी पूजा के बारे में बात नहीं करते. दोनों के शादी की भी बेहद रेयर फोटोज ही दर्शकों तक पहुंची हैं. बता दें कि सनी देओल ने 1984 में पूजा के साथ शादी की थी. इस शादी से उनके दो बेटे हैं. करण और राजवीर देओल. करण ने  ''पल पल दिल के पास'' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. इसका निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है.

Advertisement

वहीं एक समय ऐसा भी था कि सनी देओल के रोमांस की चर्चा डिंपल कपाड़िया से की जाती थी. सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी काफी पुरानी है. खबरों में तो यहां तक कहा गया कि शादी के कुछ सालों बाद डिंपल कपाड़िया, राजेश खन्ना से अलग हो गई थीं. काका से अलग होने के बाद उन्होंने घर छोड़ दिया था. इस दौरान उन्होंने सनी देओल के साथ कई फ़िल्में की. तभी दोनों के बीच प्यार पनपा. दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन हिट साबित भी हुई.

एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड गलियारों में सनी और डिंपल के अफेयर की खूब चर्चा होती थी. सनी-डिंपल के साथ में रहने की भी खबरें थीं. दोनों का रिलेशन 11 साल तक चला था. इस बीच उनके शादी करने की खबरें सामने आई थीं. कहा जाता है कि जब सनी और डिंपल डेट कर रहे थे तो डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना, सनी को 'छोटे पापा' कहकर बुलाने लगी थीं.

कुछ साल पहले ही वायरल हुआ था दोनों का वीडियो

वहीं ज्यादा पीछे ना जाएं तो दोनों के बीच सालों बाद तक बरकरार नजदीकियों की पुष्टि सितंबर 2017 में आए एक वीडियो से भी होती है. दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया लंदन में एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे. वीडियो में डिंपल के एक हाथ में सिगरेट था जबकि उनका दूसरा हाथ सनी देओल ने थामा था. दोनों की बीच देखी गई करीबियों ने उनके रिश्ते के सच से पर्दा उठा दिया था. अभी भी दोनों के रिश्ते की गुत्थी काफी उलझी हुई है. और अब तो सनी देओल ने पॉलिटिक्स भी ज्वॉइन कर ली है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि भविष्य में इस रिश्ते की और गिरहें खुलेंगी या फिर ये रिश्ता इतहास की कुछ यादें बन कर रह जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement