Advertisement

इंतजार खत्म, सनी देओल के बेटे का होगा इस फिल्म से डेब्यू

सनी देओल का बेटा करण देओल फिल्मों में आने के लिए तैयार है. सनी ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करके इसकी जानकारी दी...

अपने बेटे के साथ सनी देओल अपने बेटे के साथ सनी देओल
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

देओल परिवार की थर्ड जनरेशन अब बॉलीवुड में आने के लिए तैयार है. सनी देओल के बेटे करण देओल फिल्म 'पल पल दिल के' पास से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.

इस फिल्म का निर्देशन सनी देओल कर रहे हैं. सनी ने ट्विटर पर करण की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘पल पल दिल के पास शुरू, करण देओल का सेट पर पहला दिन, मेरा बेटा बड़ा हो गया है.'

Advertisement

कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले मीडिया से बातचीत में सनी देओल ने बताया था कि सनी चाहते हैं कि करण के फिल्मी सफर की शुरुआत भी वैसी ही हो जैसे सनी की हुई थी. सनी ने कहा था कि बॉलीवुड में मेरी पहली फिल्म 'बेताब' थी, जो रोमांटिक थी और उसमें अमृता सिंह ने मेरे साथ काम किया था.' करण की तारीफ करते हुए सनी ने कहा था कि उसमें एक्टिंग के गुण होने के साथ-साथ डांसिंग भी कमाल की है. 


सनी देओल हैं प्रीति जिंटा के फेवरेट स्टार

बता दें कि करण देओल स्टारर फिल्‍म 'पल पल दिल के पास' का निर्माण देओल परिवार का प्रोडक्‍शन हाउस जी स्‍टूडियो के साथ मिलकर कर रहा है. सनी देओल ने 'गदर एक प्रेम कथा' के बाद अब जाकर किसी फिल्‍म के लिए जी स्‍टूडियो से हाथ मिलाया है. फिल्‍म को मनाली में शूट किया जाएगा, जिसकी तैयारियां सनी देओल लंबे समय से कर रहे हैं.

Advertisement

आपको मालूम हो पिछले कुछ दिनों से सनी मनाली में डेरा जमाए बैठे हैं. करण की पहली फिल्म को जी स्टूडियो और धर्मेन्द्र पेश करेंगे. सनी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म 'गदर' को जी ने ही निर्मित किया था और 'गदर' के बाद दोनों ने फिर हाथ मिलाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement