Advertisement

'भंगड़ा पा ले' में डबल रोल निभाएंगे विक्की कौशल के छोटे भाई, देखें लुक

हाल ही में फिल्म भंगड़ा पा ले का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल और एक्ट्रेस रुक्सार ढिल्लन साथ काम कर रहे हैं. ट्रेलर आने के बाद इन दोनों की खूब तारीफ हुई. अब खबर है कि डायरेक्टर स्नेहा तौरानी की फिल्म में हीरो सनी कौशल डबल रोल करते नजर आएंगे.

सनी कौशल सनी कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

हाल ही में फिल्म भंगड़ा पा ले का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल और एक्ट्रेस रुक्सार ढिल्लन साथ काम कर रहे हैं. ट्रेलर आने के बाद इन दोनों की खूब तारीफ हुई. एक्टर्स जैसे सलमान खान, अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर और विक्की कौशल ने भंगड़ा पा ले के ट्रेलर की तारीफ की थी.

Advertisement

सनी कौशल करेंगे डबल रोल?

अब खबर है कि डायरेक्टर स्नेहा तौरानी की फिल्म में हीरो सनी कौशल डबल रोल करते नजर आएंगे. सनी फिल्म में दो अलग समय के लोगों की भूमिका निभा रहे हैं. जहां उनका एक किरदार, जग्गी आज के जमाने का लड़का है तो वहीं कप्तान (जग्गी के पिता) का किरदार 40 के दशक का होगा. इस बारे में बात करते हुए सनी ने बयान दिया, 'इन दोनों किरदारों के संघर्ष अलग हैं. इन दोनों किरदारों को एक ही दिन निभाना मेरे लिए सबसे बड़ा चैलेंज था. लेकिन फिर भी ये बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था. मैंने बहुत कुछ सीखा.'

इसके आगे सनी कौशल ने बताया,  'मैंने मुश्किल से ही अपने किरदारों को दो अलग-अलग इंसान माना था. उन दोनों के विचार एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. उदाहरण के लिए, जग्गी एक क्रांतिकारी लड़का है और कप्तान नहीं. लेकिन ये दोनों ही उन चीजों के लिए जूनून रखते हैं, जिनमें इन्हें विश्वास है. जब मैं फिल्म के लिए तैयारी कर रहा था तो मैंने अपने डायरेक्टर के साथ मिलकर सबसे पहले इन दोनों के बीच के फर्क और समानताओं को अलग-अलग किया था. इन दोनों के बॉडी लैंग्वेज और व्यवहार के अलग होने के साथ-साथ मेरा ये जानना जरूरी था कि दोनों कैसा महसूस करते हैं.'

Advertisement

अक्षय की गोल्ड में नजर आए थे

बता दें कि फिल्म भंगड़ा पा ले एक डांस फिल्म है और इसका टाइटल सॉन्ग जल्द ही रिलीज होने वाला है. ये फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. याद दिला दें कि सनी कौशल ने इससे पहले 2018 में आई अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement