Advertisement

इस सिंगर के नए एलबम सॉन्ग में नजर आईं सनी, DANCE मूव्स बनाएंगे दीवाना

बॉलीवुड में सनी लियोनी आइटम नंबर्स के लिए पहली पसंद बनी हुई हैं. काफी दिनों बाद उनकी कोई एलबम सॉन्ग रिलीज हुआ है. गाना सुनकर अाप भी उनकी ताल में डांस किए बिना रह नहीं पाएंगे...

सनी लियोनी सनी लियोनी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और आइटम नंबर्स की पहली पसंद सनी लियोनी का हाल ही में एक एलबम सॉन्ग रिलीज हुआ है. इस वीडियो में सनी के साथ रैपर और सिंगर रफ्तार भी नजर आ रहे हैं. सनी की अदाएं इतनी कातिल हैं कि उनका ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है.

सनी लियोन के अलावा इस गाने में सिंगर रफ्तार और सिंगर शिवी भी नजर आ रहे हैं. गाने का नाम 'लोका लोका' है. इसे आरिफ खान और शिवी ने गाया है जिसमें सनी के ठुमकों में कमाल की जुगलबंदी की है. गाने में सनी ने ब्लैक कलर का ड्रेस पहना हुआ है. वहीं दूसरे सीन में वो गोल्डन ड्रेस में अपने जलवे बिखरते दिख रही हैं.

Advertisement

प्रीमियर फुटसाल से जुड़ीं सनी लियोनी, इस टीम की सह-मालकिन बनीं

गाने को सुनकर और देखकर आपको 80 के दशक के म्यूजिक का फ्लेवर लग सकता है. गाने के बोल आज के लिसनर्स के हिसाब से रखे गए हैं. सनी लियोनी इन दिनों फिल्मों से ज्यादा आइटम नंबर्स में बिजी दिख रही हैं. पिछले दिनों अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' में भी उनका आइटम नंबर 'पिया मोरा' लोगों की जुबान पर चढ़ा था. वहीं इस शुक्रवार रिलीज हो रही उनकी फिल्म 'भूमि' में भी वो एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी.

सनी लियोनी के नवरात्रि विज्ञापन पर विवाद, सरकार से की शिकायत

सनी लियोनी की अपकमिंग फिल्म 'तेरा इंतजार' का एक मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में वो अरबाज खान के अपोजिट नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement