Advertisement

ऐश्वर्या के ढोली तारो पर सनी लियोन लगाएंगी ठुमके

इस साल छह फिल्मों के साथ आ रही सनी लियोन से बड़ी हीरोइनों को खबरदार हो जाना चाहिए. वे अपनी अगली फिल्म 'एक पहेली लीला' में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'ढोली तारो' पर अपने लटके-झटके दिखाती नजर आएंगी.

Sunny leone Sunny leone
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

सनी लियोन की फिल्म हो और उसके साथ जुड़ी सुर्खियां न बने, हो ही नहीं सकता. वैसे भी वे इस साल छह फिल्मों के साथ आ रही हैं तो बड़ी हीरोइनों को खबरदार हो जाना चाहिए. वे अपनी अगली फिल्म 'एक पहेली लीला' में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'ढोली तारो' पर अपने लटके-झटके दिखाती नजर आएंगी.

भूषण कुमार इस गाने के अधिकार पहले ही खरीद चुके हैं और इस गाने को मीत ब्रदर्स ने दोबारा नए सिरे से तैयार किया है और राजस्थानी फोक नंबर में तैयार किया है. इस गाने को जैसलमेर के रेगिस्तान में 500 डांसर्स के साथ 48 डिग्री तापमान में शूट किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement