Advertisement

सनी लियोन ने फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में कैमियो से किया इंकार

एक्ट्रेस सनी लियोन ने करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म 'एे दिल है मुश्किल' में नजर आने संबंधी खबरों का खंडन किया है.

सनी लियोन सनी लियोन
पूजा बजाज/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

एक्ट्रेस सनी लियोन ने करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म 'एे दिल है मुश्किल' में नजर आने संबंधी खबरों का खंडन किया है.

खबरों में बताया गया था कि रणबीर कपूर, एेश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा की लीड रोल वाली इस फिल्म में सनी एक खास भूमिका में नजर आने वाली हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह रोमांटिक फिल्म में नजर आने जा रही हैं सनी ने बताया, यह सही नहीं है. लोगों को अफवाह फैलाने वाली खबरें बनाना पसंद है. मुझ पर यकीन करें, अगर मैं कुछ कर रही होती हूं तो मैं उसे हमेशा ट्वीट करती हूं. मैं क्या करने जा रही हूं उसके बारे में मैं हमेशा सबको बताती हूं. हम लोग इस बारे में बहुत खुलापन रखते हैं. इस साल फिल्म 'एक पहेली लीला' में नजर आईं सनी लियोन ने उन अफवाहों का भी खंडन किया जिसमें कहा गया था कि सोहेल खान की अगली फिल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने के लिए उन्होंने संपर्क किया था.

 

Advertisement

उन्होंने कहा, नहीं, यह सही नहीं है. मैंने इसके लिए. संपर्क नहीं किया है. नहीं. बहरहाल, एक्ट्रेस अपने प्रोडक्शन हाउस की आने वाली एक फिल्म में सुपरवुमैन की भूमिका निभाने जा रही हैं. सनी की अगली फिल्म 'मस्तीजादे' आने वाली है जो अगले साल 29 जनवरी को रिलीज होगी.

इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement