
सनी लियोन इंडस्ट्री में ऐसा नाम बन चुकी हैं जों अब सिर्फ अपनी बोल्डनेस की वजह से नहीं बल्कि अपने बयानों के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं. सनी लियोन ने हाल ही में किसी एक्टर को सबसे हॉट बताया है. कोई आइडिया?
अगर आप सोच रहे हैं कि हमेशा अपने पति को बेस्ट बताने वाली सनी लियोन ने उनको सबसे हॉट कहा है तो आप गलत हैं. सनी लियाेन ने किसी और को नहीं बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट को हॉट कहा है. हाली ही में उन्होंने आमिर खान को ट्वीट कर कहा है कि वह आमिर खान मैंने हाल ही में आपकी स्नैपडील पर एक ऐड देखी, मोटे हो या नहीं, आप भी हॉट हो, लव यू
दरअसल आमिर खान ने एक शॉपिंग वेबसाइट के लिए ऐड किया है जिसमें वह टाइट फिट शर्ट में अपने कातिलाना अंदाज में शायरी करते नजर आ रहे हैं. उनकी इस ऐड पर ही बॉलीवुड की बोल्ड बाला सनी लियोन फिदा हो गईं. अब सनी लियोन के पति डेनियल वेबर को कहीं आमिर खान से जलन तो नहीं हो रही?