Advertisement

लॉकडाउन के बीच भारत से अमेरिका पहुंचीं सनी लियोनी, बोलीं- यहां रहूंगी सुरक्ष‍ित

एक्ट्रेस सनी लियोनी कोरोना के बीच भारत से यूएस चली गई हैं. अपने साथ सनी अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों को भी ले गई हैं. इससे पहले सनी लियोनी मुंबई में परिवार संग रह रही थीं. उन्होंने कई टिक टॉक वीडियो और लॉकडाउन में समय बिताते हुए फोटोज शेयर की थीं.

अपने बच्चों संग सनी लियोनी अपने बच्चों संग सनी लियोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

कोरोना वायरस का खतरा दुनियाभर में मंडरा रहा है और ऐसे में सभी को घर में रहने और ट्रेवल ना करने की हिदायत सरकार से मिल रही है. लेकिन एक्ट्रेस सनी लियोनी कोरोना के बीच भारत से यूएस चली गई हैं. अपने साथ सनी अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों को भी ले गई हैं.

फोटो शेयर कर दी खबर

सनी लियोनी ने मदर्स डे पर पोस्ट लिख सभी को इस बारे में बताया. उन्होंने लिखा, 'सभी मॉम्स को हैप्पी मदर्स डे. जब आपकी जिंदगी में बच्चे आ जाते हैं तो आप अपनी प्राथमिकताओं और ख्याल को पीछे छोड़ उनके बारे में सोचते हैं. डेनियल वेबर और मैं अपने बच्चों को वहां लेकर आए हैं जहां हमें लगता है कि वो इस अदृश्य वायरस कोरोना से ज्यादा सुरक्षित करेंगे. घर से दूर हमारे एक घर जो लॉस एंजलिस में है. मुझे पता है मेरी मां मुझे यही करने को कहती. मां आपको याद करती हूं मां.'

Advertisement

सनी के अलावा उनके पति डेनियल वेबर ने कैलिफोर्निया से अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने कमेंट में बताया कि वो गोवत फ्लाइट से विदेश गए हैं. यहां उनके फैन्स ने उनकी वापसी पर खुशी भी जताई.

कैसे शूट हुआ पॉपुलर शो शक्तिमान, तस्वीरों में देखें पर्दे के पीछे की कहानी

स्मृति ईरानी की पोस्ट पर एक साथ आया सास बहू परिवार, शेयर किया वीडियो

बता दें कि इससे पहले सनी लियोनी मुंबई में परिवार संग रह रही थीं. उन्होंने कई टिक टॉक वीडियो और लॉकडाउन में समय बिताते हुए फोटोज शेयर की थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement