Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी जी से बहुत उम्मीदे हैं हम एनआरआई कोः सनी लियोन

गूगल सर्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुपरस्टार सलमान से भी आगे रहने के बाद एक्ट्रेस सनी लियोन ने दिया एक बॉलीवुड वेब पोर्टल को इंटरव्यू. इसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी से जुड़ी अपनी उम्मीदें साझा कीं.

PM Narendra modi and Sunny leone PM Narendra modi and Sunny leone
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

गूगल सर्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुपरस्टार सलमान से भी आगे रहने के बाद एक्ट्रेस सनी लियोन ने दिया एक बॉलीवुड वेब पोर्टल को इंटरव्यू. इसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी से जुड़ी अपनी उम्मीदें साझा कीं. सलमान के प्रति अपनी भावनाओं का इजहार किया और कई मुद्दों पर बेबाक राय रखी. पढ़िए सनी लियोन के 10 वचन

1 नरेंद्र मोदी को मेरी शुभकामनाएं. वह देश को आगे ले जाएं. मुझे उनसे बहुत उम्मीदें हैं. मैं चाहती हूं कि हमारे जैसे एनआरआई इस महान देश भारत में बिजनेस कर सकें. इसके लिए सरकार सहायक सिद्ध हो.

Advertisement

2 सलमान खान की वजह से ही आज मैं यहा हूं. बिग बॉस 5 के आखिरी दिन आपने मुझे बॉलीवुड के लिए बेस्ट विशेज दी थीं. और उन्हीं के चलते मेरा सफर चल निकला. ईश्वर आपको बरक्कत दे.

3 मैं सलमान खान के साथ काम करना चाहती हूं. एक दिन मेरा सपना जरूर सच होगा. तब तक मैं उनकी फिल्में देखकर काम चला लूंगी.

4 मेरा अतीत जो था, वही रहेगा. उसी की वजह से आज मैं यहा हूं. मगर ये मेरा आज है. इस पर अतीत का कोई असर नहीं.

5 मैंने साल की शुरुआत में ही एक कॉलम में लिखा था. लोग मुझसे नफरत करते हैं. प्यार करते हैं. मगर गूगल पर सर्च वह मेरे बारे में ही करते हैं. मेरा कहा सच साबित हुआ.

6 इंडस्ट्री में कुछ लोग मेरे बारे में बुरा सोचते हैं. कुछ लोग मेरे साथ काम नहीं करना चाहते. मगर मैं काम करती रहूंगी. तब तक जब तक मेरे फैंस मुझे चाहते हैं.

Advertisement

7 मेरे लिए साल 2014 दिमागी गुणाभाग से परे रहा. मेरी फिल्म जैकपॉट बुरी तरह फ्लॉप रही, जो कि एक सबक था. वहीं रागिनी एमएमएस2 सुपरहिट रही. और इसका गाना बेबी डॉल तो कल्ट बन गया. मैं इसके लिए एकता कपूर की शुक्रगुजार हूं.

8 मैं आज जो कुछ भी हूं और जो भी सफलता हासिल कर रही हूं. उसके लिए मुझसे ज्यादा मेहनत मेरे पति डेनियल वेबर करते हैं.

9 मेरे लिए सबसे ज्यादा खुशी और अचरज बच्चों में अपने फैंस पाकर होती है. बेबी डॉल गाने के चलते ये मुमकिन हुआ. मैं टूर के दौरान नेपाल गई थी. वहां एक स्कूली बच्ची मेरे पीछे पीछे आई. जब मैंने उसे हैलो कहा, तो उसने बेबी डॉल गाना शुरू कर दिया. इसी तरह जब सैंट कैथरीन आश्रम गई तो वहां की लड़कियों ने भी बेबीडॉल गाया. मैं बता नहीं सकती कि ये प्यार कितना कीमती है.

10 साल 2015 बॉलीवुड में मेरी जगह मजबूत करने का वक्त है. कई बड़ी और वैराइटी वाली फिल्में लाइनअप हैं. मेरा अच्छाई में बहुत यकीन है. मेरे माता-पिता बहुत विनम्र थे. मैंने जमीनी संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया है. सब कुछ किस्मत के भरोसे नहीं मिला. इसलिए मैं हर मुश्किल हालत में भी प्रफेशनल बने रहना चाहती हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement