Advertisement

'एक पहेली लीला' में सनी लियोन ने पहनी पति की फेवरेट बिकिनी

अपनी आने वाली फिल्म 'एक पहेली लीला' में सनी लियोन पति डेनियल वेबर की गिफ्ट की हुई बिकिनी में नजर आएंगी. खास बात यह है कि यह पिंक बिकनी सनी के पति की फेवरेट है, जो वैलेंटाइन डे पर उन्होंने सनी को गिफ्ट की थी.

फिल्म के गाने में सनी लियोन फिल्म के गाने में सनी लियोन
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

अपनी आने वाली फिल्म 'एक पहेली लीला' में सनी लियोन पति डेनियल वेबर की गिफ्ट की हुई बिकिनी में नजर आएंगी. खास बात यह है कि यह पिंक बिकनी सनी के पति की फेवरेट है, जो वैलेंटाइन डे पर उन्होंने सनी को गिफ्ट की थी.

डायरेक्टर बॉबी खान की इस फिल्म में सनी तीन अलग-अलग अवतारों में नजर आएंगी. 'मुंबई मिरर' ने खबर दी है कि इस फिल्म के एक गाने के लिए सनी ने अपने पर्सनल कलेक्शन से बिकिनी निकाली है. इसी तरह की बिकिनी सनी के साथ इस गाने में डांस करने वाली बाकी बैकग्राउंड डांसरों के लिए भी बनवाई गई.

Advertisement

बॉबी खान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया, 'हमने सनी के लिए एक परफेक्ट बिकिनी की तलाश थी. हमने चार ट्रायल किए थे, लेकिन कोई भी बिकिनी उन पर जमी नहीं. अपनी बिकिनी पहनने का आइडिया खुद सनी का था, ये उनके पति की भी फेवरेट बिकनी है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement