Advertisement

जल्द बच्चा चाहती हैं सनी लियोनी, लेकिन प्रेग्नेंट होने से डरती हैं

सनी लियोन क्या मां बनना चाहती हैं? उनको बच्चा तो चाहिए लेकिन वह प्रेग्नेंट नहीं होना चाहतीं. तो क्या वह सरोगेसी से बेबी प्लान कर रही हैं....

sunny leone with husband daniel weber sunny leone with husband daniel weber
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

ऐसे तो सनी तो अपने शूट्स और टीवी, फिल्मों में काफी बिजी रहती हैं लेकिन वह बच्चा भी जल्दी चाहती हैं. हाल ही में सनी लियाेन ने अपना परिवार बढ़ाने पर कहा है कि वह बच्चा चाहती हैं लेकिन प्रेग्नेंसी से डरती हैं.

इस बात को सनी लियोन ने हाल ही में अपने मन की बात शेयर की है. सनी से जब पूछा गया कि वो अपनी फैमिली कब प्लान कर रहीं हैं तब उन्होंने कहा कि

Advertisement

मैं बच्चा चाहती हूं लेकिन प्रेग्नेंसी से डरती हूं. हालांकि प्रेग्नेंट होने के बारे में अभी सोचना मेरे लिये काफी मुश्किल होगा क्योंकि फ‍िलहाल मेरे पास बहुत काम है. लेकिन कौन जानता है कि कब कहां से मेरी गोद में एक बच्चा आ जाए. और सब हैरान रह जाएं कि ये बच्चा आखिर आया कहां से?

क्या सरोगेसी के बारे में सोच रही हैं सनी

 

क्या सनी का इशारा एक सरोगेट बेबी की तरफ था. वैसे आजकल सितारों के लिये एक बड़ी आम सी बात हो गई है और एक आसान रास्ता भी. शाहरुख खान से तुषार कपूर तक, सरोगेसी के जरिए ही पेरेंट्स बने हैं. हाल ही में कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह भी सरोगेसी के माध्यम से पेरेंट्स बने हैं.

सनी कुछ सोचती है ऐसा

हालांकि सनी ने ये भी कहा कि वो सरोगेसी के बारे में निश्च‍ित तौर पर कुछ नहीं कह सकतीं. उनका मानना है कि भगवान सबको हर पल जीने का मौका देता है. आपको उस लम्हे को जरूर जीना चाहिये. यहां कुछ भी प्लान नहीं कर सकते.

Advertisement

सनी जल्द ही करेंगी खुलासा

खैर जो भी हो सनी ने ये खुलासा तो कर ही दिया कि वह भी मां बनना चाहती हैं. हालांकि इस बात पर वह चुप्पी साधकर बैठी हैं कि वह प्रेग्नेंट होती हैं या सरोगेसी के जरिए मां बनती हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement