सनी लियोन नहीं थी सहज, 'मस्तीजादे' से हटाए गए कुछ सीन और डायलॉग

पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बना चुकीं सनी लियोन भले ही अपनी फिल्मों में भी काफी बोल्ड नजर आई हैं, पर असल जिंदगी में वो बिल्कुल गलत है.

Advertisement
सनी लियोन सनी लियोन

दीपिका शर्मा / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

पहली बार किसी एडल्ट कॉमेडी 'मस्तीजादे' में अपना भाग्य आजमाने वाली सनी लियोन बताती हैं कि इस फिल्म के दौरान उन्होंने अपने निर्देशक से कुछ सीन और डायलॉग को हटाने के लिए कहा था क्योंकि वह उसके साथ सहज नही थी.

मिलाप जावेरी निर्देशित फिल्म में सनी दोहरी भूमिका में है. तुषार कपूर और वीर दास इस फिल्म के अन्य प्रमुख कलाकार हैं.

Advertisement

सनी ने बताया , जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, उसमें कुछ ऐसी चीजें थी जिसके बारे में मैंने मिलाप से कहा कि मैं नहीं कर सकती, क्योंकि इन सीन और डायलॉग के साथ मैं सहज नहीं थी. सबसे अच्छी बात यह है कि मिलाप और मेरी निर्माता रंगिता प्रीतिश नंदी सहयोगी प्रवृति के हैं और उन्होंने इसकी स्क्रिप्ट में बदलाव किया और विकल्प के बारे में मुझसे चर्चा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement