सनी लियोन की नजर में कौन है दुनिया का सबसे हॉट मर्द?

'जिस्म 2' से लेकर 'रागिनी एमएमएस 2', 'एक पहेली लीला' और 'कुछ कुछ लोचा है' तक सनी लियोन ने अपनी एक बोल्ड इमेज दिखाई है. अब सनी बॉलीवुड के तमाम ए ग्रेड के सितारों के साथ काम करना चाहती हैं.

Advertisement
Sunny leone Sunny leone
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

'जिस्म 2' से लेकर 'रागिनी एमएमएस 2', 'एक पहेली लीला' और 'कुछ कुछ लोचा है' तक सनी लियोन ने अपनी एक बोल्ड इमेज दिखाई है. अब सनी बॉलीवुड के तमाम ए ग्रेड के सितारों के साथ काम करना चाहती हैं.

सनी बताती हैं कि वो बॉलीवुड फिल्मों की बहुत बड़ी फैन रही हैं और अगर उन्हें बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिला तो इससे उनके टैलेंट में और निखार आएगा.

Advertisement

सनी खुलकर बताती हैं कि अगर डेनियल वेबर से उनकी शादी नहीं हुई होती, तो वो ब्रैड पिट को डेट करना पसंद करतीं. सनी की नजरों में ब्रैड दुनिया के हॉटेस्ट मर्द हैं.

फिलहाल करियर की बात की जाए तो सनी इंतजार कर रही हैं कि सेंसर बोर्ड उनकी सेक्स कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' को पास कर दे. इसके अलावा जल्दी ही वो 'बेईमान लव' और 'वन नाइट स्टैंड' में भी नजर आएंगी.

साल 2015 में अभी तक वो 'एक पहेली लीला' और 'कुछ कुछ लोचा है' में लीड रोल कर चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement