Advertisement

'तेरा इंतजार' में सलमान के भाई के साथ सनी करेंगी रोमांस

सनी लियोन इन दिनों रियलिटी शो 'स्पिट्स विला' की शूटिंग कर रही हैं. इस बीच खबर आ रही है कि जल्द ही वो फिल्म 'तेरा इंतजार' में अरबाज खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.

सनी लियोन सनी लियोन
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

अभिनेत्री सनी लियोन और अरबाज खान आने वाली रोमांटिक फिल्म 'तेरा इंतजार' में पहली बार एक साथ दिखाई देंगे. सनी लियोन कच्छ के रण में अरबाज के साथ अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.

वह रियलिटी शो 'स्पिलट्सविला 9' में भी दिखाई देंगी. सनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, 'मैं अरबाज खान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.' राजीव वालिया निर्देशित फिल्म की शूटिंग कच्छ में 25 दिन के शेड्यूल में होगी. इसके अलावा विदेश में भी इसकी शूटिंग होगी.

Advertisement

एक सूत्र ने कहा, 'अरबाज ने फिल्म के लिए पहले ही हामी भर दी है. सनी ने जब फिल्म की पटकथा सुनी, तो उन्होंने तुरंत हां कर दिया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement