Advertisement

कैंसर पर जागरुकता लाना चाहती हैं सनी, कहा - 'पिता को इस बीमारी से खोया'

सनी ने कहा कि अगर वे एक भी इंसान के लिए जागरुकता और पैसा इकट्टठा करने में कामयाब रहीं तो ये कैंसर के खिलाफ जंग में एक छोटी सी जीत साबित होगी. सनी ने ये भी कहा कि वे अपने अनुभवों के द्वारा लोगों को कैंसर के खिलाफ लड़ाई के लिए लोगों को प्रेरित करने की कोशिश करेंगी.

सनी लियोनी सोर्स इंस्टाग्राम सनी लियोनी सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

एक्ट्रेस सनी लियोनी फिल्मों के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ में काफी प्रयोगवादी भी रही हैं. वे बॉलीवुड के साथ ही साथ साउथ सिनेमा और नेपाली सिनेमा में अपने आपको एक्सप्लोर कर रही हैं. साथ ही वे कई चैरिटी इंवेट्स का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

सनी लियोनी फैशन डिजाइनर मेहका मीरपुरी द्वारा आयोजित सालाना चैरिटी गाला को होस्ट करने जा रही हैं. ये चैरिटी इवेंट टाटा मेमोरियल अस्पताल के केंसर मरीजों के लिए आयोजित किया है. उन्होंने इस मौके पर ये भी बताया कि कैंसर के चलते वे अपने जिंदगी में अपने घर के एक महत्वपूर्ण सदस्य को भी खो चुकी हैं.  उन्होंने इस मौके पर कहा, मैंने अपने पिता को कैंसर की वजह से खोया है तो ये प्रयास मेरे दिल के बहुत करीब है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर वे एक भी इंसान के लिए जागरुकता और पैसा इकट्टठा करने में कामयाब रहीं तो ये कैंसर के खिलाफ जंग में एक छोटी सी जीत साबित होगी. सनी ने ये भी कहा कि वे अपने अनुभवों के द्वारा लोगों को कैंसर के खिलाफ लड़ाई के लिए लोगों को प्रेरित करने की कोशिश करेंगी.

बॉलीवुड के साथ ही नेपाली सिनेमा में भी एक्टिव हैं सनी

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी हाल ही में अपने नेपाली फिल्म के चलते चर्चा में थीं. वे अपनी नेपाली फिल्म पासवर्ड के प्रीमियर शो में शामिल होने काठमांडू पहुंची सनी नेपाल के पारंपरिक लुक में नजर आईं थीं. इस फिल्म का निर्देशन सम्राट बसनेत और हीरल जोशी ने किया है. इसमें अनूप बिक्रम शाही, बुद्दी तमांग, विक्रम जोशी, धीरेन शाक्या और रविंद्र झा जैसे सितारों ने काम किया है. सनी के पास इसके अलावा कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी हैं. वे अपनी अपकमिंग फिल्म कोकाकोला में यूपी का एक्सेंट सीखने के चलते भी चर्चा में थीं. सनी इसके अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी एक्टिव बनी हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement