Advertisement

IPL 2015 का खिताब जीत सकती है सनराइजर्स हैदराबाद

गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर बंगलुरु और किंग्स इलेवेन पंजाब इस खिताब के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. लेकिन आपको चौंकाते हुए इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ट्रॉफी पर कब्जा कर सकती है.

डेविड वार्नर (फाइल फोटो) डेविड वार्नर (फाइल फोटो)
मोहम्मद इकबाल
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चमचमाती ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए 8 टीमें मैदान पर उतर चुकी हैं. गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर बंगलुरु और किंग्स इलेवेन पंजाब इस खिताब के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. लेकिन आपको चौंकाते हुए इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ट्रॉफी पर कब्जा कर सकती है.

2014 का आईपीएल हैदराबाद के लिए काफी निराशाजनक था. अपने 14 में यह टीम मात्र 6 मैच जीत पाई थी, जबकि 8 मैचों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. हालांकि अब टीम में कप्तान से लेकर खिलाड़ियों तक काफी सारे बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ओपनिंग बैट्समेन डेविड वार्नर पहली बार हैदराबाद की कप्तानी करेंगे.

Advertisement

विदेशी खिलाड़ियों का पूल है बहुत मजबूत...
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस संस्करण में न्यूजीलैंड के खतरनाक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को शामिल कर बड़ी बाजी मारी है. क्योंकि बोल्ट इन दिनों बेहद उम्दा फॉर्म से गुजर रहे हैं. इनके अलावा जो विदेशी खिलाड़ी इस साल खरीदे गए हैं उनमें इंग्लैंड के ऑइन मॉर्गन, केविन पीटरसन, रवि बोपारा और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन शामिल हैं. हालांकि काउंटी क्रिकेट के चलते केविन पीटरसन के इस टूर्नामेंट के आखरी चरण में जुड़ने की संभावना है. डेविड वार्नर, डेल स्टेन और मोएसिस हेनरिकेस पहले से ही टीम के साथ मौजूद हैं. ऐसे में T20 के लिहाज से विदेशी खिलाड़ियों का पूल खासा मजबूत दिखाई दे रहा है.

इंडियन सुपर स्टार्स की भी है इस टीम में भरमार..
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भारतीय सुपर स्टार्स की भी कमी नहीं है. शिखर धवन, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नमन ओझा, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, प्रवीण कुमार और लोकेश राहुल जैसे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं. हालांकि T20 क्रिकेट में कयास लगाना जोखिम भरा काम है लेकिन जिस तरह का टीम कॉम्बिनेशन हैदराबाद के पास है, उससे उनकी दावेदारी काफी मजबूत दिखाई देती है.

Advertisement

सिर्फ टीम कॉम्बिनेशन ठीक करने की जरूरत..
हैदराबाद ने अगर अपना सही कॉम्बिनेशन मैदान पर उतारा तो यह टीम काफी बड़ी-बड़ी टीमों के सपने तोड़ सकती है. हालांकि डेविड वार्नर की बतौर कप्तान अनुभवहीनता थोड़ा परेशानी का सबब जरूर बन सकती है. लेकिन वार्नर की मदद के लिए टीम में कई बड़े दिग्गज मौजूद हैं.

धवन और वार्नर जहां टॉप ऑर्डर को संभालेंगे, वहीं मिडिल ऑर्डर में लोकेश राहुल, केन विलियमसन, रवि बोपारा, ऑइन मॉर्गन और नमन ओझा जैसे बेहतरीन खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं. लोअर ऑर्डर में परवेज रसूल काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.

टीम इस प्रकार है:
भारतीय खिलाड़ी- शिखर धवन, आशीष रेड्डी, चामा मिलिंद, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, नमन ओझा, परवेज रसूल, लक्ष्मी रत्न शुक्ला, प्रवीण कुमार, प्रशांत पदम्नाभम, हनुमान विहारी, सिद्धार्थ कौल, रिकी भुई.

विदेशी खिलाड़ी- डेविड वार्नर, डेल स्टेन, मोएसिस हेनरिक्स, केविन पीटरसन (केवल प्लेऑफ मैचों के लिए), केन विलियमसन, ऑइन मॉर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट.

बेस्ट पॉसिबल इलेवेन- 1. डेविड वार्नर 2. शिखर धवन 3. लोकेश राहुल 4. केन विलियमसन/रवि बोपारा 5. नमन ओझा 6. हनुमान विहारी 7. परवेज रसूल 8. कर्ण शर्मा 9. इशांत शर्मा/भुवनेश्वर कुमार 10. डेल स्टेन 11. ट्रेंट बोल्ट.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement