Advertisement

Super 30 फेम मृणाल ठाकुर- 'लव सोनिया करते वक्त लोग मुझे पागल कहते थे'

सुपर 30 को लेकर पहले से ही भारी बज़ बना हुआ है. फिल्म की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातें कीं.

मृणाल ठाकुर मृणाल ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

लव सोनिया से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर साल 2019 में एक बड़ी फिल्म का हिस्सा बनती नजर आएंगी. वे सुपर 30 मूवी में ऋतिक रोशन के अपोजिट कास्ट की गई हैं. फिल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर पहले से ही भारी बज़ बना हुआ है. मृणाल ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बातें कीं.

Advertisement

मृणाल ने बताया कि जब उन्होंने लव सोनिया में काम करने का निर्णय लिया तो उन्हें काफी लोगों से ये एडवाइस मिली की उन्हें ड्रामा फिल्मों के बजाय पारंपरिक मूवी में काम करना चाहिए था. उन्होंने PTI को दिए गए इंटरव्यू में कहा- ''एक एक्टर के तौर पर मैं सिर्फ परफॉर्म करना चाहती थी.' कई सारे लोगों ने मुझसे कहा था कि क्या तुम पागल हो गई हो जो लव सोनिया जैसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हो.''

''मुझे कहा जा रहा था कि मुझे किसी रोमांटिक और ग्लैमरस फिल्म में काम करना चाहिए, पर मुझे ऐसा लगा कि ऑडिएंस आजकल काफी स्मार्ट हो गई है. हम उनका दिल केवल ग्लैमरस लुक्स से नहीं जीत सकते. ऑडिएंस को मुतमइन करने के लिए आपको अच्छी परफॉर्मेंस देनी पड़ेगी.'' मृणाल ने कहा कि लव सोनिया ने उन्हें बहुत कुछ दिया जिसमें सुपर 30 जैसी शानदार फिल्म भी शामिल है.

Advertisement

सुपर 30 की बात करें तो फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म में ऋतिक रोशन लीड रोल में हैं जो बिहार में सुपर 30 के नाम से कोचिंग संस्था चलाने वाले आनंद कुमार का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. फिल्म के ट्रेलर को जहां एक तरफ काफी पसंद किया गया वहीं दूसरी तरफ ऋतिक की एक्टिंग को मिक्स्ड रिव्यूज मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement