Advertisement

सुपर-30 के 26 नहीं सिर्फ 3 बच्चे ही हुए थे JEE में पास!

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार के ऊपर उन्हीं के छात्रों ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए आनंद कुमार ने जालसाजी और फरेब का सहारा लिया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोहित पारीक/रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार पर उन्हीं के छात्रों ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है. छात्रों ने आरोप लगाया है कि अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए आनंद कुमार ने जालसाजी और फरेब का सहारा लिया है. छात्रों का आरोप है कि इस साल आईआईटी जेईई की परीक्षा में आनंद कुमार ने ऐलान किया कि उनकी संस्था में पढ़ने वाले 30 छात्रों में से 26 इस परीक्षा में पास हुए मगर सच्चाई यह है कि आनंद कुमार की संस्था से इस बार केवल 3 छात्र ही आईआईटी जेईई परीक्षा में उत्तीर्ण हुए.

Advertisement

छात्रों का कहना है कि आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद आनंद कुमार ने ऐलान किया कि उनके यहां पढ़ने वाले 30 बच्चों में से 26 में यह परीक्षा पास की है, जिसमें से ओनोर्जित गोस्वामी, सूरज कुमार, यश कुमार और सूर्यकांत शामिल है जबकि हकीकत यह है कि इन 26 छात्रों में से कई छात्र कभी भी सुपर-30 का हिस्सा रहे ही नहीं.

अब आप भी ले सकते हैं Super-30 में दाखिला, बदले ये नियम

गगन नाम के छात्र का आरोप है कि सूरज कुमार जिसने आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा पास की है, उसने राजस्थान के कोटा के एक कोचिंग संस्थान से पढ़ाई की है मगर जब IIT-JEE परीक्षा के नतीजे घोषित किए तो आनंद कुमार ने सूरज कुमार को सुपर-30 का छात्र बताते हुए मीडिया के सामने पेश किया.

Advertisement

बता दें, JEE में 30 में 26 बच्चों की पास होने की खबर खुद आनंद कुमार ने ट्वीट की जरिए दी थी.  वहीं पिछले साल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) एडवांस में आनंद कुमार के सुपर-30 के सभी 30 बच्चे सफल हुए थे. साल 2016 में सुपर 30 से जेईई एडवांस एग्जाम में 28 बच्चे सफल हुए थे. इससे पहले वर्ष 2008, 2009, 2010 में सभी 30 बच्चे सफल हुए थे.

 वहीं छात्रों का आरोप है कि ऐसा करने के लिए आनंद कुमार ने सूरज को स्कॉलरशिप में भारी भरकम रकम देने का वादा किया था. गगन ने बताया कि इस साल जिन 26 बच्चों को आनंद कुमार ने आईआईटी जेईई परीक्षा में सफल बताया उनमें से केवल ओनोर्जित गोस्वामी सुपर-30 का छात्र था.

जानें- क्या है 'कश्मीर सुपर 30', छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं

स्थानीय अखबारों की मानें तो सुपर-30 की लोकप्रियता को देखते हुए देशभर के कई आईआईटी में दाखिला लेने के लिए कई इच्छुक छात्र पटना पहुंचते थे, ताकि उनका सुपर-30 में दाखिला हो सके मगर पटना आने के बाद आनंद कुमार इन सभी छात्रों को पहले एक दूसरे कोचिंग संस्था रामानुज क्लासेस में दाखिला लेने के लिए कहते थे. इस कोचिंग संस्था में दाखिला लेने की फीस तकरीबन 33040 रुपये थी.

स्थानीय अखबारों की मानें तो आनंद कुमार पहले इन सभी छात्रों को रामानुज क्लासेस में दाखिला लेने के लिए कहते थे और उन्हें आश्वासन देते थे कि इस कोचिंग संस्था में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ही सुपर-30 के लिए चुना जाएगा. आनंद कुमार के ऊपर आरोप है कि इस तरीके की जालसाजी करके वह सालाना तकरीबन एक करोड़ से ज्यादा रुपए कमाते थे.

Advertisement

गौरतलब है, सुपर-30 नाम की संस्था आनंद कुमार ने 2002 में शुरू की थी जहां पर इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित संस्था IIT में दाखिला प्राप्त करने के लिए इच्छुक गरीब छात्रों को मुफ्त में कोचिंग प्रदान की जाती थी. पिछले कई सालों में सुपर-30 ने सफलता के कई झंडे गाड़े हैं जिसको लेकर आनंद कुमार का देश और विदेश में काफी नाम हुआ है.

आनंद कुमार के जीवन के ऊपर एक फिल्म भी बन रही है जिसमें अभिनेता रितिक रोशन आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. इस पूरे मसले पर आज तक में आनंद कुमार का पक्ष में जाने की कोशिश की मगर उन्होंने कई कोशिशों के बावजूद भी अपना फोन नहीं उठाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement