Advertisement

आना चाहते हैं 1% Super Rich की टॉप लिस्ट में? जानें, कितनी होनी चाहिए कमाई

Super Rich आपने अक्सर ऐसी खबरें पढ़ी होंगी कि देश या दुनिया के 1 फीसदी सुपर रिच लोगों के पास संपदा का एक बड़ा हिस्सा है. लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि भारत में 1 फीसदी के इस क्रीमी लेयर में शामिल होने के लिए सालाना कितनी कमाई होनी चाहिए?

Super Rich देश में 1 फीसदी सुपर रिच लोगों के पास है अथाह धन (फाइल फोटो) Super Rich देश में 1 फीसदी सुपर रिच लोगों के पास है अथाह धन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

  • 1% की रिच लिस्ट में शामिल होने के लिए कितनी कमाई चाहिए
  • एक रिपोर्ट में हुआ इस आंकड़े का खुलासा
  • सुपर रिच लोगों की आमदनी पर जारी हुई रिपोर्ट

क्या आप देश और दुनिया के सुपर रिच लोगों में शामिल होना चाहते हैं? आपने अक्सर पढ़ा होगा कि देश के 1%  रिचेस्ट लोगों के पास कुल संपदा का बड़ा हिस्सा है, लेकिन क्या आपको पता है कि इस 1 फीसदी की लिस्ट में शामिल होने के लिए किसी के पास कितना धन होना चाहिए? ब्लूमबर्ग एक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में जिसकी सालाना कमाई 77 हजार डॉलर ( करीब 55 लाख रुपये) है, वह इस लिस्ट में आ जाता है.  

Advertisement

देश के 1 फीसदी सुपर रिच ये वे लोग हैं, जो हर तरह से पावरफुल भी होते हैं.  पैसे की वजह से इनका रसूख और पहुंच भी काफी ज्यादा होती है. पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ज्यादातर देशों में अमीर और गरीब के बीच फासला बढ़ रहा है. अमीर बहुत तेजी से अमीर हो रहे हैं, जबकि गरीबों की हालत में उस तरह सुधार नहीं हो रहा है. 

इसे भी पढ़ें: 1 फीसदी अमीर भारतीयों के पास 95 करोड़ लोगों से 4 गुना ज्यादा धन

रिपोर्ट के मुताबिक, रिचेस्ट 1% पर्सेंट की लिस्ट में शामिल होने के लिए इटली में सालान कमाई 1.69 लाख डॉलर, कनाडा में 2.01 लाख डॉलर, ब्रिटेन में 2.48 लाख डॉलर, यूएई में 9.22 लाख डॉलर, चीन में 1.07 लाख डॉलर और अमेरिका में यह 4.88 लाख डॉलर है.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में ऐसी 1 फीसदी की लिस्ट में शामिल होने के लिए किसी व्यक्ति को सालाना 9 लाख डॉलर कमाना चाहिए यानी भारत से करीब 12 गुना ज्यादा. चीन में ऐसी सूची में शामिल होने के लिए 1.07 लाख करोड़ डॉलर सालाना कमाई होनी चाहिए.

भारत के लिए क्या है पैमाना

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जिसकी सालाना कमाई 77 हजार डॉलर ( करीब 55 लाख रुपये) है, वह इस लिस्ट में आ जाता है.  यानी आपको भारत की एक फीसदी के सुपर रिच में शामिल होना है तो आपको साल में कम से कम 55 लाख रुपये सालाना कमाना होगा.

फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीयों की 2019 लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी टॉप पर हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 51.4 अरब डॉलर (3.5 लाख करोड़ रुपये) है, वहीं गौतम अडानी कुल संपत्ति 15.7 अरब डॉलर (1.10 लाख करोड़ रुपये) के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

इसे भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर में गिरावट से 400 कंपनियों को 10 हजार करोड़ का नुकसान!

बढ़ रही है असमानता

गौरतलब है कि हाल में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 50वीं सालाना बैठक से पहले Oxfam द्वारा स्टडी कहा गया था कि भारत के सिर्फ 1 फीसदी अमीरों के पास देश की कुल जनसंख्या के 70 फीसदी यानी 95.3 करोड़ लोगों  के पास मौजूद कुल धन का चार गुना ज्यादा धन है.

Advertisement

यही नहीं, भारतीय बिलियनरीज (डॉलर में अरबपति) के पास जितनी कुल संपदा है वह केंद्र सरकार के एक साल के कुल बजट से भी ज्यादा है. Oxfam द्वारा जारी एक स्टडी 'टाइम टु केयर' में यह भी बताया गया है कि दुनिया के सिर्फ 2,1543 बिलियनरीज के पास दुनिया की 60 फीसदी जनसंख्या (4.6 अरब लोगों) से ज्यादा संपदा यानी वेल्थ  है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement