Advertisement

सुपरहिट फिल्म 'आशिकी' के 25 साल पूरे

90 के दशक की मशहूर रोमांटिक फिल्म 'आशिकी' के गुरुवार को 25 साल पूरे हो गए हैं. 23 जुलाई 1990 को रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' ने कई रिकॉर्ड बनाए थे.

Film 'Aashiqui' poster Film 'Aashiqui' poster
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

90 के दशक की मशहूर रोमांटिक फिल्म 'आशिकी' के गुरुवार को 25 साल पूरे हो गए हैं. 23 जुलाई 1990 को रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी' ने कई रिकॉर्ड बनाए थे.

उस साल के फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट सिंगर (मेल फीमेल ) और बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड भी इसी फिल्म ने जीता था. आइए जानते हैं इस फिल्म की इस सिल्वर जुबली पर फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें:

Advertisement

1. फिल्म की रिलीज के बाद सलून में लोगों को 'राहुल रॉय' के स्टाइल वाला हेयर कट पसंद था और एक ट्रेंड बन चुका था.

2. दर्शकों के द्वारा राहुल रॉय के सराहे जाने से प्रभावित होकर महेश भट्ट ने उन्हें अगली दो फिल्मों 'जूनून' और 'जानम' के लिए साईन कर लिया था.

3. महेश भट्ट के अनुसार 'आशिकी' फिल्म उनकी असल जिंदगी में पहली वाइफ किरण भट्ट और उनकी खुद की स्टोरी से प्रभावित थी जब महेश भट्ट ने किरण को टाइपिस्ट बनने की शिक्षा दी.

4. फिल्म का गीत 'मेरा दिल तेरे लिए' उन दिनों जॉन फरनहम के गीत 'You're the Voice' से प्रेरित होकर बनाया गया था.

5. फिल्म में राहुल रॉय की आवाज को 'आदित्य पंचोली' ने डब किया था.

6. महेश भट्ट उन दिनों राहुल रॉय की मां को 'सेवी मैगजीन' में आने की बधाई देने गए हुए थे तभी उनकी नजर राहुल पर पड़ी और महेश भट्ट ने राहुल को अपनी फिल्म में लेने का मन बना लिया था.

Advertisement

7. फिल्म के सारे गीत एक एलबम के लिए रिकॉर्ड किये गए थे लेकिन उन्हें सुनकर महेश भट्ट ने गुलशन कुमार से आग्रह किया की वो इन गानो को फिल्म में लेना चाहते हैं और आखिरकार यह गानो से भरी म्यूजिकल हिट कहलाई.

8. फिल्म में पूजा भट्ट मुख्य भूमिका में दिखने वाली थी लेकिन किन्ही कारणों से अनु अग्रवाल की इस फिल्म में एंट्री हुई.

9. फिल्म आशिकी की वजह से रातो रात राहुल रॉय और अनु अग्रवाल सुपर स्टार बन गए थे.

10. फिल्म के गीत इतने प्रसिद्ध थे की उन दिनों इस फिल्म के एलबम की 1.5 करोड़ कॉपियां बिक गई थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

इनपुट: आईएमडीबी , विकिपीडिया, गोमोलो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement