Advertisement

'नफरत की दुनिया' छोड़ गए राजेश खन्ना

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का लम्बी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. उनके पारिवारिक सूत्र ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा.

राजेश खन्ना राजेश खन्ना
आजतक ब्यूरो
  • मुंबई,
  • 18 जुलाई 2012,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का लम्बी बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. उनके पारिवारिक सूत्र ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा.

'काका' नाम से मशहूर अभिनेता अपने पीछे पत्नी डिम्पल कपाड़िया और बेटी ट्विंकल और रिंकी को छोड़ गए. उनके दामाद अक्षय कुमार भी विदेश में चल रही अपनी फिल्म की शूटिंग को बीच में छोड़कर भारत लौट आए हैं.

Advertisement

राजेश लम्बे समय से अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान थे और उन्हें बीते कई महीनों से लगातार अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा था. अप्रैल में उन्हें कमजोरी और थकान की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन तब उन्हें तीन से चार दिनों में छुट्टी मिल गई थी. 23 जून को उन्हें फिर से लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और इस बार वह दो हफ्तों तक अस्पताल में रहे थे.

इसके एक हफ्ते बाद उन्हें कमजोरी की शिकायत के बाद दोबारा से अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.

राजेश ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत वर्ष 1966 में फिल्म 'आखिरी खत' से की थी. इसके बाद वह 'अराधना', 'दो रास्ते', 'सफर' और 'आनंद' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए. वह आखिरी बार इस वर्ष की शुरुआत में हेवल्स पंखों के विज्ञापन में नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement