Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' मई या जून में होगी रिलीज

सुपरस्टार रजनीकांत ने बताया कि उनकी आने वाली तमिल फिल्म 'कबाली' मई के आखिरी हफ्ते या फिर जून की शुरुआत में रिलीज की जाएगी.

रजनीकांत रजनीकांत
स्वाति गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

सुपरस्टार रजनीकांत ने बताया कि उनकी आने वाली तमिल फिल्म 'कबाली' दुनियाभर में मई या जून में रिलीज होगी. बता दें कि यह रजनीकांत की 161वीं फिल्म है.

सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म मई के आखिरी हफ्ते या फिर जून की शुरुआत में रिलीज की जाएगी.

रजनीकांत को मंगलवार को दिल्ली में आयोजित पद्म श्री पुरस्कार समारोह में पदम विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. रजनीकांत इस समारोह में ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए जहां राष्ट्रपति ने इन्हें सम्मानित किया.

पा. रंजीत निर्देशित फिल्म में रजनीकांत एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे. उनका किरदार असल जिंदगी में डॉन कहे जाने वाले कबालीश्वरन से प्रेरित है. इस फिल्म में उनके साथ दिनेश, धनसिका और कलइरसन भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement