Advertisement

राजनीति में कदम रखने के रास्ते तलाश रहे हैं सुपरस्टार रजनीकांत

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में कदम रखने को लेकर बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे इस , और एक बार सारी चीजों पर फैसला हो जाए तो वे इसका ऐलान करेंगे.

रजनीकांत रजनीकांत
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति में कदम रखने को लेकर बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे इस , और एक बार सारी चीजों पर फैसला हो जाए तो वे इसका ऐलान करेंगे.

रजनीकांत से एयरपोर्ट पर राजनीतिक दलों से मुलाकात के बारे में पूछा गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा- 'मैं उसके लिए मना नहीं किया है. हमलोग इस बारे में चर्चा कर रहे हैं. लेकिन आखिरी फैसले तक नहीं पहुंच पाएं हैं. एक बार मैं इसपर फैसला ले लूं, फिर मैं आप सभी को इसके बारे में सूचित करुंगा.'

रजनीकांत ने मई में फैंस से मुलाकात के दौरान कहा था कि 'जंग के लिए तौयार रहें'. यह कहते वक्त उनका इशारा राजनीति की ओर था. उन्होंने कहा था कि 'जब जंग होता है, वे लोग अपनी मातृभूमी को बचाने आएंगे. मेरे पास एक रोजगार, काम, ड्यूटी है और ये आपके पास भी है. आप वापस जाइए और अपनी ड्यूटी कीजिए. हमें जंग के लिए तैयार रहना चाहिए.'

रजनीकांत पिछले सप्ताह 16 किसानों की एक दल से मिले थे. इसका नेतृत्व पी अयाकन्नू कर रहे थे, वे नदियों को जोड़ने की मांग कर रहे थें, जिसका सुपरस्टार ने समर्थन किया. 66 वर्षिय एक्टर ने उनकी मांगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने की बात कही. इसके लिए उन्होंने सरकार से 1 करोड़ रुपए की भी मांग की.

रजनीकांत 'काला' मूवी की शुटिंग के लिए मुंबई जा रहे थें. एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहते है कि 'मैं शूट के लिए मुंबई जा रहा हूं. जहां तक शूटिंग का सवाल है, वो अच्छा चल रहा है.'

सुपरस्टार अपने फैंस से अक्टूबर में फिर से मिलने वाले है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement