योगी आदित्यनाथ होंगे यूपी के मुख्यमंत्री, केशव मौर्य और दिनेश शर्मा डिप्टी CM
करीब एक हफ्ते तक माथापच्ची के बाद यूपी के सीएम के नाम पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है, यानी योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री होंगे.
करीब एक हफ्ते तक माथापच्ची के बाद यूपी के सीएम के नाम पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुहर लग गई है, यानी योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री होंगे. कल दोपहर सवा दो बजे लखनऊ में योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी होगी, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे. इसके अलावा 50 हजार लोगों के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है.
Advertisement
- जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू को आमंत्रण भेजा गया है.
- एनडीए के सभी सहयोगी दलों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
- सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा: वेंकैया नायडू
- शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहेंगे.
- रविवार को दोपहर 2.15 बजे लखनऊ के स्मृित उपवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
- वेंकैया नायडू ने कहा कि योगी आदित्यनाथ रविवार को यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे.
- यूपी के प्रभारी वेंकैया नायडू ने विधायक दल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी आदित्यनाथ के नाम का ऐलान किया.
- केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम होंगे.
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योगी आदित्यनाथ को बधाई दी.
- लखनऊ में चल रही बीजेपी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. सभी विधायक बैठक से बाहर निकल रहे हैं.
- बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया.
- योगी आदित्यनाथ के समर्थकों में उत्साह का माहौल.
- योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक में मुहर लगी.
- विधायक दल की बैठक में विधायकों ने योगी आदित्यनाथ का ताली बजाकर किया स्वागत.
- योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाई गई.
- लखनऊ में विधायक दलों की बैठक शुरू हो गई है.
-लखनऊ के VVIP गेस्ट हाउस में योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी के प्रभारी वेंकैया नायडू के बीच खत्म हो गई है. दोनों विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए निकले
- गेस्ट हाउस में चल रही बैठ में हिस्सा लेने के लिए अनुप्रिया पटेल और केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे.
-विधायक दल की बैठक से पहले लखनऊ के VVIP गेस्ट हाउस में योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी के प्रभारी वेंकैया नायडू के बीच इस वक्त एक बैठक चल रही है.
-इस बीच अब योगी आदित्यनाथ सीएम की सबसे में सबसे आगे बताये जा रहे हैं. जबकि खबर मिल रही है कि बीजेपी यूपी में दो लोगों को डिप्टी सीएम बना सकती है.
आदित्यनाथ ने की थी अमित शाह से मुलाकात
इससे पहले यूपी में सीएम पद को लेकर जारी रस्साकसी के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सांसद आदित्यनाथ को चार्टर प्लेन से दिल्ली बुलाया. दोनों के बीच दिल्ली में सीएम चेहरे को लेकर बातचीत हुई. इससे पहले शनिवार सुबह केशव प्रसाद मौर्य बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे. इस दौरान मौर्य के साथ बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा भी मौजूद थे.
इसके अलावा शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के नाम सीएम के तौर पर सामने आ रहे थे.