Advertisement

सुप्रीम कोर्ट से बोली मोदी सरकार- हम कोहिनूर पर दावा नहीं कर सकते

सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्तों का समय दिया कि वो हलफनामा दायर करे कि कोहिनूर को वापस लाने के लिए वो क्या कुछ कोशिशें कर चुकी है और क्या कोशिशें और कर सकती है.

ब्रजेश मिश्र/अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह कोहिनूर पर सीधे तौर पर दावा नहीं कर सकती क्योंकि यह लूट कर नहीं ले जाया गया था. 1849 के सिख युद्ध में हर्जाने के तौर पर दिलीप सिंह ने कोहिनूर अंग्रेजों को दिया था.

केंद्र सरकार ने कहा , 'अगर हम वापस मांगेंगे तो दूसरे मुल्कों की जो चीजें हमारे यहां संग्रहालय में हैं उन पर भी विदेशों से दावा किया जा सकता है.' इस पर कोर्ट ने कहा कि हिंदुस्तान ने तो कभी भी कोई उपनिवेश नहीं बनाया न दूसरे की चीजें अपने यहां छीन के रखी हैं.

Advertisement

ताकि कोई ये ना कह सके...
कोर्ट ने कहा, 'हम इस याचिका को मेरिट पर नहीं बल्कि इस वजह से खारिज नहीं कर सकते कि दूसरे मुल्कों को ये कहने का मौका न मिले कि आपकी सुप्रीम कोर्ट ने ही दावा खारिज कर दिया.' सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने 6 हफ्तों का समय दिया कि वो हलफनामा दायर करे कि कोहिनूर को वापस लाने के लिए वो क्या कुछ कोशिशें कर चुकी है और क्या कोशिशें और कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement