Advertisement

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने जताई सोमवार तक 'सुप्रीम' विवाद सुलझने की उम्मीद

देश की सर्वोच्च अदालत की प्रशासनिक गतिविधियों को लेकर उपजे विवाद और सवाल के बीच बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) दीपक मिश्रा से मिलने का समय मांगा है.

सुप्रीम कोर्ट विवाद सुप्रीम कोर्ट विवाद
अनुषा सोनी/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

देश की सर्वोच्च अदालत की प्रशासनिक गतिविधियों को लेकर उपजे विवाद और सवाल के बीच बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) दीपक मिश्रा से मिलने का समय मांगा है. वहीं इस 'सुप्रीम संकट' को सुलझाने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया का एक प्रतिनिधि मंडल, जिसमें चेयरमैन मनन मिश्रा भी शामिल हैं, रविवार सुबह जस्टिस चेलमेश्वर के घर पहुंचा.

Advertisement

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन मिश्रा ने सोमवार तक सुप्रीम कोर्ट को लेकर उठे विवाद के थमने की उम्मीद जताई है. मनन ने कहा, 'इस मामले में संयम से काम लेने की जरूरत है. ओपन लेटर, ओपन वॉयस बंद होना चाहिए. पूर्व जब सिस्टम का हिस्सा थे, तब उन्होंने कुछ नहीं किया और अब खुला खत लिख रहे हैं.'

बार काउंसिल के सदस्यों के बाद जस्टिस नागेश्वर राव और जस्टिस एसए बोबड़े जस्टिस चेलमेश्वर के आवास पहुंचे. 12 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भी जस्टिस बोबड़े चेलमेश्वर से मिले थे. जस्टिस बोबड़े अगले CJI की रेस में भी शामिल हैं.

जस्टिस चेलमेश्वर से मुलाकात के बाद बार काउंसिल के सदस्य सुप्रीम कोर्ट के जज अरुण मिश्रा से मिलने पहुंचे. इसके बाद शाम साढ़े छह बजे प्रतिनिधि मंडल जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस कुरियन जोसेफ से मुलाकात करेगा.

Advertisement

काउंसिल के सदस्यों के बाद जस्टिस नागेश्वर राव और जस्टिस एसए बोबड़े जस्टिस चेलमेश्वर के आवास पहुंचे. बता दें कि 12 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भी जस्टिस बोबड़े चेलमेश्वर से मिले थे. जस्टिस बोबड़े अगले CJI की रेस में शामिल हैं.

बता दें कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस मदन बी लोकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीजेआई के कार्य करने के तरीके पर सवाल उठाया था.

विवाद सुलझाने के लिए बार काउंसिल ने बनाई टीम

बार काउंसिल ऑफ इंडिया की शनिवार को दिल्ली में बैठक हुई. बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने पांच वरिष्ठतम न्यायाधीशों को छोड़कर उच्चतम न्यायालय के अन्य सभी न्यायाधीशों के साथ मौजूदा संकट पर चर्चा के लिए सात सदस्यीय टीम का गठन किया है. 

अन्य न्यायाधीशों की राय लेगी बार काउंसिल की टीम

BCI के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि टीम अन्य न्यायाधीशों की राय लेगी, उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दों को सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही BCI ने कहा कि रोस्टर या मामलों के आवंटन को लेकर न्यायाधीशों के बीच चाहे जो भी मतभेद हो, सार्वजनिक तौर पर राय जाहिर किए बिना अंदरूनी व्यवस्था के जरिए उसका समाधान किया जाना चाहिए.

Advertisement

CJI से आज हो सकती है जजों की मुलाकात

सर्वोच्च न्यायालय के 4 शीर्ष न्यायाधीशों की ओर से सर्वोच्च न्यायालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाने से उपजे संकट के बीच प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा बगावती तेवर अपनाने वाले न्यायाधीशों से आज मुलाकात कर सकते हैं, इनमें से दो न्यायाधीशों ने शनिवार को मुद्दा सुलझाने की ओर इशारा भी किया है.

इस रिपोर्ट की हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि न्यायमूर्ति मिश्रा सवाल उठाने वाले चारों न्यायाधीशों से मुलाकात करेंगे. लेकिन न्यायायमूर्ति कुरियन जोसेफ, रंजन गोगोई और महान्यायवादी केके वेणुगोपाल से मिल रहे संकेतों से इस विवाद पर सुलह के आसार नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement