Advertisement

पीड़ित परिवार ने राजबल्लभ यादव के लिए मांगी फांसी की सजा

बलात्कार के आरोपी आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के बाद बलात्कार पीड़िता के परिवार ने खुशी जाहिर की है और मांग की है कि इस पूरे मामले की जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल कराई जाए और आरोपी विधायक को फांसी की सजा दी जाए.

राजबल्लभ यादव राजबल्लभ यादव
रोहित कुमार सिंह/सुरभि गुप्ता
  • पटना,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

बलात्कार के आरोपी आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के बाद बलात्कार पीड़िता के परिवार ने खुशी जाहिर की है और मांग की है कि इस पूरे मामले की जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल कराई जाए और आरोपी विधायक को फांसी की सजा दी जाए.

गौरतलब है कि 30 सितंबर को राजबल्लभ यादव को पटना हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी, जिसके बाद वह पिछले 38 दिनों से बाहर घूम रहा है. जिस तरीके से राजबल्लभ यादव को पटना हाई कोर्ट से जमानत मिली थी उसको लेकर सरकार की काफी निंदा हो रही थी और विपक्ष ने भी हमलावर तेवर दिखाते हुए बिहार सरकार पर दबाव बनाना शुरू किया था कि वह राजबल्लभ यादव की बेल को खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील करे. इसके बाद बिहार सरकार ने राजबल्लभ की बेल को खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी.

Advertisement

इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राजबल्लभ यादव की जमानत को खारिज कर दी और उसे बुधवार तक का समय दिया कि वह कोर्ट में सरेंडर करें. बलात्कार पीड़िता के पिता ने कहा, 'राजबल्लभ की बेल कैंसिल होने से हम काफी खुश हैं. हमारी मांग है कि इस पूरे मामले की जल्द ट्रायल हो और आरोपी विधायक को फांसी की सजा दी जाए.'

बीजेपी ने भी राजबल्लभ यादव की बेल कैंसिल को अपनी जीत करार दिया है और कहा है कि विपक्ष के दबाव के चलते ही बलात्कार के आरोपी विधायक की बेल को सरकार ने खारिज करवाया. नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा, 'चाहे वह शहाबुद्दीन हो, रॉकी यादव या फिर राजबल्लभ यादव. इन सभी को सरकार की मदद की वजह से ही पटना हाई कोर्ट से बेल मिली. बीजेपी ने जब दबाव बनाया, तब जाकर नीतीश सरकार ने सभी की जमानत को खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली.'

Advertisement

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी राजबल्लभ यादव की जमानत खारिज होने का स्वागत किया, लेकिन साथ ही सवाल उठाया कि जब बीजेपी शासित प्रदेशों में अपराधियों और बलात्कारियों को जमानत दी जाती है, तो आखिर फिर कोई आवाज क्यों नहीं उठाती? तेजस्वी यादव ने कहा, 'राजबल्लभ की जमानत खारिज का हम स्वागत करते हैं. सवाल यह है कि बीजेपी शासित प्रदेशों में भाजपा अपराधियों और बलात्कारियों के जमानत का विरोध क्यों नहीं करती?'

इसी साल फरवरी के महीने में आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव के ऊपर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप है और इसी मामले में फिलहाल वह जमानत पर बाहर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement