Advertisement

पत्रकार जगेंद्र हत्या मामले में SC से केंद्र और राज्य को नोटिस

यूपी के पत्रकार जगेंद्र सिंह की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किया है. कोर्ट में सोमवार को मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाख‍िल पीआईएल पर सुनवाई हो रही थी.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

यूपी के पत्रकार जगेंद्र सिंह की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को नोटिस जारी किया है. कोर्ट में सोमवार को मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाख‍िल पीआईएल पर सुनवाई हो रही थी.

इस बीच शाहजहांपुर के मृतक पत्रकार जगेंद्र के पिता सुमेर सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उनपर बेटे की हत्या का केस वापस लेने को लेकर दबाव बना रहे हैं. यही नहीं, सुमेर‍ सिंह का कहना है कि कुछ लोगों ने उन्हें केस वापस लेने के लिए 20 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी ऑफर की है. उन्होंने इस बारे में पुलिस से शिकायत की है.

Advertisement

खुद को बताया मंत्री का आदमी
सुमेर सिंह ने रविवार को पुलिस से लिखित शिकायत में कहा कि वह अपने बेटे की मौत के बाद होने वाले कर्मकांड में व्यस्त थे. शनिवार रात को उनके पास एक शख्स आया जो यूपी सरकार में मंत्री और इस हत्या के आरोपी राममूर्ति वर्मा का जनसंपर्क अधिकारी होने का दावा कर रहा था. उन्हें केस वापस नहीं लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई.

गौरतलब है‍ कि जगेंद्र सिंह को एक जून को उनके घर में छापा के दौरान कथित तौर पर पुलिस वालों ने आग लगा दी थी. बाद में 8 जून को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. आरोप है कि यह छापा मंत्री राममूर्ति वर्मा के खिलाफ जमीन कब्जा और भ्रष्टाचार के मामले में कई फेसबुक पोस्ट लिखने पर की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement