Advertisement

बैंकों की शि‍कायत पर SC ने विजय माल्या को थमाया नोटिस, 4 हफ्ते में मांगा जवाब

भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों के समूह ने अपनी याचिका में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद माल्या ने अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा नहीं दिया. यह कोर्ट की अवमानना है, इसलिए उनके खि‍लाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए.

विजय माल्या विजय माल्या
स्‍वपनल सोनल/अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

नौ हजार करोड़ का कर्ज लेकर विदेश भाग चुके कारोबारी विजय माल्या को बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बैंकों के समूह की तरफ से दायर अवमानना याचिका पर माल्या को नोटिस जारी किया है और 4 हफ्ते में जवाब मांगा है.

भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों के समूह ने अपनी याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद माल्या ने अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा नहीं दिया. यह कोर्ट की अवमानना है, इसलिए उनके खि‍लाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए.

Advertisement

मामले में काफी कम समय के लिए चली अदालत की कार्यवाही के दौरान बैंकों के समूह की तरफ से अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने अदालत से कहा, 'माल्या ने जो रकम बैंकों से लोन ली वो जनता का पैसा है. कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा नहीं दिया है, इसलिए उसके खिलाफ अवमानना के तहत केस चलना चाहिए.'

'2500 करोड़ के लेनदेन का कोई हिसाब नहीं'
रोहतगी के मुताबिक, माल्या ने अपनी संपत्ति के बारे में शीर्ष अदालत को सीलबंद लिफाफे में गलत ब्योरा दिया है. उन्होंने कहा है कि कई सूचनाओं को छुपाया गया है, जिनमें 2,500 करोड़ रुपये का लेनदेन भी शामिल है. यह अदालत की अवमानना है. बेंगलुरू के डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल (DRT) की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने माल्या के खिलाफ चल रही कार्यवाही को पूरा करने के लिए ट्रिब्यूनल को और वक्त दे दिया है.

Advertisement

'जांच में सहयोग नहीं कर रहे माल्या'
गौरतलब है की सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले शराब कारोबारी विजय माल्या से उनकी संपत्ति का सीलबंद लिफाफे में ब्योरा मांगा था. बैंकों के समूह ने हाल ही आरोप लगाया था कि माल्या मामले की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. साथ ही विदेशों में मौजूद संपत्ति के बारे में भी जानकारी नहीं दे रहे हैं. बैंकों ने कहा था कि माल्या और उसके परिवार की विदेशों में मौजूद संपत्ति की जानकारी उससे बकाये की वसूली के मामले में काफी अहम होगी.

बता दें कि विजय माल्या इस वक्त ब्रिटेन में हैं और फिलहाल उनके भारत वापसी के कोई आसार नहीं लगते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement