Advertisement

दुर्गा पंडालों को 28 करोड़ देने पर ममता सरकार को SC का नोटिस

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा समितियों को कुल 28 करोड़ रुपये का अनुदान देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को नोटिस दिया है. राज्य सरकार ने करीब 28 हजार दुर्गा पूजा समितियों को अनुदान देने का निर्णय लिया था.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक पूजा पंडाल में (फाइल फोटो: PTI) पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक पूजा पंडाल में (फाइल फोटो: PTI)
दिनेश अग्रहरि
  • ,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार द्वारा राज्य की दुर्गा पूजा समितियों को 28 करोड़ रुपये देने पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस निर्णय पर रोक नहीं लगाई है.

गौरतलब है कि ममता सरकार ने राज्य की 28 हजार दुर्गा पूजा समितियों को कुल मिलाकर 28 करोड़ रुपये का अनुदान देने का निर्णय लिया है. जस्ट‍िस मदन बी लोकुर और दीपक गुप्ता ने अनुदान देने के सरकार के निर्णय पर रोक लगाने से इंकार किया.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक वकील सौरव दत्ता ने ममता सरकार के इस निर्णय को चुनौती दी थी. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को दुर्गा पूजा पंडालों को पैसे देने के मामले में गत 10 अक्टूबर को कलकत्ता हाईकोर्ट से ममता सरकार को बड़ी राहत मिली थी. हाईकोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इंकार करते हुए कहा कि सरकार के खर्च की आलोचना के लिए विधानसभा ही उचित जगह है.

हालांकि, पहले अदालत ने 5 अक्टूबर को इस मामले में अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी. कोर्ट ने दुर्गा पूजा पंडालों को 28 करोड़ रुपये का चंदा देने पर रोक लगाते हुए सरकार से पूछा था कि किस फंड से दुर्गा पंडालों को आर्थिक सहायता दी जा रही है.

इससे पहले अदालत ने 5 अक्टूबर को इस मामले में अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी. कोर्ट ने दुर्गा पूजा पंडालों को 28 करोड़ रुपये का चंदा देने पर रोक लगाते हुए सरकार से पूछा था कि किस फंड से दुर्गा पंडालों को आर्थिक सहायता दी जा रही है.

Advertisement

गत 10 सितंबर को राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि राज्य की 28,000 दुर्गा पूजा समितियों (3,000 कोलकाता में और 25,000 राज्य के अन्य जगहों पर) में से प्रत्येक को 10,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा.

ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा को सिर्फ बंगाल का गौरव ही नहीं, बल्कि वैश्विक उत्सव बताया था. उन्होंने कहा था, 'पूजा हमारा गौरव है. टेम्स नदी (लंदन) के किनारे भी पूजा पर एक प्रदर्शनी आयोजित होती है. स्वयंसेवक दिन-रात काम कर सभी तरह की परिस्थितियों को संभालते हैं. पूजा अब विश्व मेला बन चुका है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement