जमीयत ने हटाया तो राजीव धवन के समर्थन में आया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

मुस्लिम लॉ बोर्ड ने कहा कि हम वरिष्ठ वकील राजीव धवन के प्रति आभारी हैं. बाबरी मस्जिद केस में उनके असाधारण और अतुलनीय प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हैं.

Advertisement
अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन (ANI) अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

  • मुस्लिम लॉ बोर्ड ने कहा- एकता, न्याय के प्रतीक हैं धवन
  • बोर्ड ने आगे भी राजीव धवन के सहयोग की उम्मीद जताई

अयोध्या केस में जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने वकील राजीव धवन को हटा दिया है. जमीयत के इस कदम के बाद राजीव धवन के समर्थन में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) उतर आया है. मुस्लिम लॉ बोर्ड ने कहा कि हम वरिष्ठ वकील राजीव धवन के प्रति आभारी हैं. बाबरी मस्जिद केस में उनके असाधारण और अतुलनीय प्रयासों के लिए आभारी हैं. हमें उम्मीद है कि रिव्यू याचिका दायर होने पर वे फिर से हमारा प्रतिनिधित्व करेंगे.

Advertisement

मुस्लिम लॉ बोर्ड के प्रवक्ता खालिद सईफुल्लाह रहमानी ने कहा कि राजीव धवन हमेशा न्याय और एकता के प्रतीक रहे हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में राजीव धवन के सम्मानित नेतृत्व के तहत अपने प्रयासों को जारी रखेगा.

अयोध्या केस से हटाए जाने के बाद राजीव धवन ने कहा कि बाबरी केस के वकील (एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड) एजाज मकबूल ने मुझे बर्खास्त कर दिया है जो जमीयत का मुकदमा देख रहे हैं. बिना किसी डिमोर के मुझे बर्खास्तगी का पत्र भेजा गया है. बता दें, राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड और अन्य मुस्लिम पार्टियों का पक्ष रखा था.

उन्होंने कहा कि अब वे इस मामले में शामिल नहीं होंगे. धवन ने कहा, मुझे बताया गया है कि मदनी ने मेरी बर्खास्तगी के बारे में कहा है. मेरी तबीयत का हवाला देते हुए मुझे हटाया गया है जो कि बिल्कुल बकवास बात है. इस बाबत राजीव धवन ने एजाज मकबूल को एक चिट्ठी भी लिखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement