Advertisement

अब UP में बजा सकेंगे डीजे, SC ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

डीजे ऑपरेटर्स को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. शीर्ष अदालत ने अधिकारियों से कहा कि वो कानून के मुताबिक डीजे बजाने की इजाजत दें.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

  • यूपी में डीजे बजाने के लिए अधिकारियों से लेनी होगी इजाजत
  • इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में डीजे बजाने पर लगा दिया था बैन

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के डीजे ऑपरेटर्स को बड़ी राहत दी है. इससे पहले 20 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शादियों और पार्टियों में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए अधिकारियों से कहा कि वो कानून के मुताबिक डीजे बजाने की इजाजत दें.

Advertisement

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 20 अगस्त को डीजे की आवाज को नुकसानदायक बताते हुए इसके बजाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था. 13 सदस्यों के बुंदेलखंड साउंड एंड डीजे एसोसिएशन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए एडवोकेट दुष्यंत पराशर ने जस्टिस यू. यू. ललित और विनीत सरन की बेंच को बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के बैन लगाने की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में डीजे संचालक और कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं.

एडवोकेट दुष्यंत पराशर ने शीर्ष कोर्ट को यह भी बताया कि डीजे ऑपरेटर्स शादियों, बर्थडे पार्टियों और अन्य समारोहों में डीजे बजाकर अपना घर चलाते थे, लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट के बैन लगाने के बाद इनका कामकाज बंद हो गया है. इनके ये लोग अपने परिवार का पालन-पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं.

एडवोकेट परासर ने सुनवाई के दौरान कहा कि डीजे बजाने पर पूरी तरह से बैन लगाना संविधान के अनुच्छेद 16 के तहत मिले मौलिक अधिकार का भी उल्लंघन है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के बैन के बाद से अधिकारी इनको शादी समारोहों में डीजे बजाने की इजाजत नहीं दे रहे हैं.

Advertisement

एडवोकेट परासर ने कहा कि हाईकोर्ट ने डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जनहित याचिका पर नहीं दिया है, बल्कि दो व्यक्तियों द्वारा दाखिल एक रिट पिटीशन पर सुनवाई करते हुए दिया है. इस पिटीशन को दायर करने वालों ने अपने रिहायशी इलाके में ध्वनि प्रदूषण का मामला उठाया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 16 दिसंबर तक के लिए टाल दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement