Advertisement

MCD हड़ताल पर दखल देने से SC का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल में हस्तक्षेप के लिये दायर याचिका पर विचार करने से गुरुवार को इंकार करते हुये कहा कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय का काम ‘अपने हाथ में’ नहीं ले सकता.

MCD कर्मियों की हड़ताल 9वें दिन भी जारी MCD कर्मियों की हड़ताल 9वें दिन भी जारी
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल में हस्तक्षेप के लिये दायर याचिका पर विचार करने से गुरुवार को इंकार करते हुये कहा कि वह दिल्ली उच्च न्यायालय का काम ‘अपने हाथ में’ नहीं ले सकता.

हाईकोर्ट जाने को कहा
प्रधान न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा, ‘हम दिल्ली उच्च न्यायालय का काम अपने हाथ में नहीं ले सकते. किसी अंतरिम आदेश के खिलाफ हमारे पास नहीं आयें.’ साथ ही न्यायालय ने याचिकाकर्ता राहुल बिड़ला से कहा कि अपनी समस्याओं के साथ वापस उच्च न्यायालय जायें.

Advertisement

हस्तक्षेप का किया था अनुरोध
बिड़ला के वकील ने इस मामले में शीर्ष अदालत से हस्तक्षेप का अनुरोध करते हुये कहा था कि उच्च न्यायालय में प्रभावी सुनवाई नहीं हो रही है और उसने तो इस मामले को दस फरवरी के लिये स्थगित कर दिया है. पीठ ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की औेर कहा कि सिर्फ इस आधार पर अपील दायर नहीं की जा सकती कि नीचे की अदालत ने सुनवाई स्थगित कर दी है.

हाईकोर्ट में भी दी थी जनहित याचिका
बिड़ला ने इससे पहले उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि नगर निगम के कर्मचारियों को 2003 से वेतन और बकाये का भुगतान नहीं होने के कारण सफाई कर्मचारी सड़कों से कचरा नहीं हटा रहे हैं.

वेतन देने का पैसा नहीं: MCD
नगर निगम ने दो फरवरी को उच्च न्यायालय से कहा था कि उनके पास जनवरी, 2016 और अगले महीनों का वेतन देने के लिये धन नहीं है. नगर निगम ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार ने वह पूरी राशि जारी नहीं की है जो उसे हर साल उन्हें देनी चाहिए.

Advertisement

दिल्ली सरकार से चल रहा है विवाद
इस पर सरकार ने दलील दी थी कि उसने योजना मद और गैर योजना मद में देय राशि का भुगतान कर दिया है और साल दर साल खराब कामकाज के मद्देनजर निगम में सुधार के लिये धन उन्हें नहीं दिया जायेगा. निगम सुधार कोष उसे दिल्ली के लिये तीसरे वित्त आयोग की सिफारिशों के तहत दिया जाता है.

सरकार ने कहा- DDA पर 1555 करोड़ बकाया
सरकार ने अदालत को बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण पर तीनों निगमों का 1555 करोड़ रुपए से अधिक का भवन कर बकाया है. इस पर अदालत ने प्राधिकरण और केन्द्र से इस पर जवाब मांगते हुये सुनवाई दस फरवरी के लिये स्थगित कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement