Advertisement

SC से सुब्रत रॉय को नहीं मिली राहत, फिलहाल नहीं होंगे रिहा

सहारा सुप्रीमो सुब्रत रॉयको सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

सुब्रत रॉय सुब्रत रॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

सहारा सुप्रीमो सुब्रत रॉय को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने गुरुवार को जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया. कोर्ट ने सहारा के वकील कपिल सिब्बल से कहा कि उनकी ओर से दी जाने वाली बैंक गारंटी तब तक स्वीकार नहीं की जाएगी, जब तक उनकी ओर से भविष्य में भुगतान का 'रोडमैप' साफ नहीं हो जाता.

सुब्रत रॉय के वकील कपिल सिब्बल ने जमानत की एवज में बैंक गारंटी का एक ड्राफ्ट कोर्ट में पेश किया था, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया. याद रहे कि सुब्रत रॉय करीब एक साल से तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. इनकम टैक्स विभाग के वकील ने कोर्ट को बताया कि सहारा पर 7595 करोड़ रुपये की लेनदारी है. इसके अलावा 82 करोड़ रुपये का ब्याज भी उन्हें चुकाना है.

Advertisement

इससे पहले इसी साल 23 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह को सुब्रत रॉय और दो निदेशकों को जेल से रिहा कराने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने की अंतिम मोहलत दी थी. इस राशि का उपयोग निवेशकों को आंशिक भुगतान करने के लिए किया जाएगा, जिसे सहारा ग्रुप की कंपनियों ने 2008-09 में वैकल्पिक रूप से पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर (ओएफसीडी) के जरिए निवेशकों से जुटाई थी.

न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर, न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे और न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी की पीठ ने सहारा को कुछ और संपत्ति देश में बेचने की अनुमति भी दी थी, जिससे हांगकांग की कंपनी नुआम फाइनेंशियल कंसल्टेंट्स से मिलने वाली राशि और कोर्ट के आदेश के मुताबिक किए जाने वाले भुगतान के बीच के फासले की पूर्ति की जा सके. नुआम फाइनेंशियल सर्विसिस से मिलने वाली राशि के बाद भी कंपनी को 650 करोड़ रुपये जुटाने थे और उसके लिए सहारा को देश भर में मौजूद उसकी 10 संपत्तियों को बेचने की अनुमति मिली थी.

Advertisement

अगर इन 10 संपत्तियों को बेचने के बाद भी राशि पूरी नहीं होती, तो कोर्ट ने सहारा को उसके एंबी वैली संपत्ति को भी बेचने की अनुमति दी थी. कोर्ट ने 26 मार्च, 2014 के आदेश का पालन करने के लिए सभी तरह के विकल्पों की तलाश करने के लिए सहारा को तीन महीने का समय दिया था. कोर्ट ने कहा था कि अगर सहारा 5,000 करोड़ रुपये नकद और इतनी ही राशि की बैंक गारंटी जुटा पाने में सफल नहीं होगा, तो सहारा की संपत्ति को बेचकर उतनी राशि जुटाने के लिए सरकारी प्रबंधनकर्ता नियुक्त किया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने 30 अगस्त, 2012 को सहारा की दो कंपनियों- एसआईआरईसीएल और एसएचआईसीएल- को निर्देश दिया था कि वे निवेशकों को 17,400 करोड़ रुपये 15 फीसदी ब्याज के साथ वापस करें, जो उन कंपनियों ने 2008-09 में ओएफसीडी के जरिए जुटाई थी. बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के मुताबिक यह राशि दोगुनी से भी अधिक हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement